बाथरूम में काटे पति के दोनों हाथ और गर्दन, फिर शहर में शव लेकर घूमा आशिक

बाथरूम में काटे पति के दोनों हाथ और गर्दन, फिर शहर में शव लेकर घूमा आशिक

UP News : यूपी के मेरठ में दिल को दहला देने वाली सौरभ मर्डर मिस्ट्री का कंपकंपा देने वाला पर्दाफाश हुआ। स्कूल के प्यार को पाने के लिए मुस्कान ने ही नवंबर में सौरभ की हत्या की पटकथा तैयार की थी। लंदन से आने के बाद मुस्कान ने अपने जन्मदिन पर भी सौरभ की हत्या का प्रयास किया। तब सौरभ ने खाना खाने से इन्कार कर दिया था। उसके बाद तीन मार्च की रात खाने में नींद की दवाई मिलाकर खिलाई।

नींद आने के बाद रात को एक बजे अपने प्रेमी साहिल शुक्ला को बुलाया। दोनों ने बेरहमी से सौरभ की हत्या कर शव को ड्रम के अंदर डालकर सीमेंट से जमा दिया। पुलिस ने राजफाश करते हुए मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेजा। कोर्ट में पेश करते समय अधिवक्ताओं ने पुलिस कस्टड़ी में दोनों की पिटाई कर दी। अदालत ने दोनों काे 14 दिन के रिमांंड पर जेल भेज दिया।

पुलिस लाइंस स्थित प्रेस कांफ्रेस में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 2023 में सौरभ लंदन एक बेकरी की दुकान पर काम करने चला गया था। दो साल पूरे होने पर उसका पासपोर्ट एक्सपायर हो रहा था। तब सौरभ ने पत्नी को बताया था कि उसके जन्मदिन से पहले भारत आ रहा था। मुस्कान ने यह बात अपने प्रेमी साहिल शुक्ला निवासी ब्रह्मपुरी को बताई। नवंबर माह में ही दोनों ने सौरभ की हत्या की प्लानिंग कर ली। मुस्कान खैर नगर से नींद का लिक्विड खरीद कर लाई।

यह भी पढ़े लव मैरिज के 3 साल बाद पत्नी की गला काटकर हत्या, शव के साथ गुजारे तीन दिन


800 रुपये में खरीदे दो चाकू 
उसके बाद शारदा रोड की एक दुकान से आठ सौ रुपये में दो चाकू खरीदे। दुकानदार को बताया कि मुर्गा काटने के लिए ले रही है। 24 फरवरी को सौरभ लंदन से वापस आ गया। 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन मनाया। उसी रात साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या का प्लान बनाया था। उस दिन साैरभ ने खाना नहीं खाया। फिर तीन मार्च की रात सौरभ अपने घर से कोफ्ते की सब्जी लेकर आया। वह सब्जी मुस्कान को परोसेने के लिए दी। मुस्कान ने नींद की दवाई मिलाकर सौरभ को परोस दी। उसके बाद रात 12 बजे सौरभ गहरी नींद में सोया, तब मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को रात एक बजे बुलाया।

यह भी पढ़े बलिया की पांच खबरे : किशोरी लापता, जेठ ने किया दुष्कर्म का प्रयास, Accident में दुकानदार...

बाथरूम में ले जाकर काट दिए हाथ और गर्दन
फिर सौरभ को उठाकर बाथरूम में ले गए, जहां पर उसकी गर्दन और दोनों हाथ शरीर से अलग कर दिया। ब्लिंकिट पर मुस्कान ने बैग मंगवाया। उसके बाद पन्नी से शरीर को लेपेट कर बैग में डालकर बेड के बाक्स में रख दिया। दूसरे बैग में गर्दन और दोनों हाथ डाल दिए। बैग लेकर साहिल और मुस्कान दोनों घर से निकल गए और साहिल ने मुस्कान को उसकी मां के घर छोड़ दिया। शहर में घूमते हुए साहिल बैग को अपने घर ले गया। उसे कोई ऐसा सुरक्षित स्थान नहीं मिला, जहां पर बैग को डाल सकें।

चार मार्च की सुबह नौ बजे बैग को वापस लेकर साैरभ के घर पर पहुंचे। इसी बीच मुस्कान भी वहां पहुंच गई, तब कबाड़ी बाजार से ड्रम और सीमेंट खरीद कर लाए। साहिल ने पूरे शव को ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट रखकर जमा दिया। फिर दोनों शिमला, मनाली और कसोल घूमकर सोमवार को वापस आए। जब पीहू ने मुस्कान से बार बार पिता सौरभ से वीडियो काल कराने की जिद की, तब मुस्कान टूट गई। उसने अपनी मां कविता को पूरे मामले की जानकारी दी। मां और पिता प्रमोद रस्तोगी उसे लेकर ब्रह्मपुरी थाने पहुंच गए। मुस्कान और साहिल की निशानदेही पर ड्रम के अंदर से शव बरामद किया।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र
बलिया : NMOPS केंद्रीय नेतृत्व विजय कुमार बंधु जी के निर्देशानुसार अटेवा पेंशन बचावो मंच,बलिया के तत्वावधान एवं जिला संयोजक...
लव मैरिज के 3 साल बाद पत्नी की गला काटकर हत्या, शव के साथ गुजारे तीन दिन
बलिया में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ कर परिवहन मंत्री ने दिया यह संदेश, बोले...
बलिया के इस स्कूल में खास अंदाज में मना वार्षिकोत्सव 'अभ्युदय 2024-25'
बलिया में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा घायल
गाजीपुर को मिली Summer Special Train, देखें समय-सारिणी और रूट
आबकारी इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, कार में खुद को मारी गोली