Ballia News : रिटायर हो रही शिक्षिका के विदाई समारोह में पहुंचा अफसर बेटा

Ballia News : रिटायर हो रही शिक्षिका के विदाई समारोह में पहुंचा अफसर बेटा

Ballia News : 31 मार्च को सेवानिवृत हो रही शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के कम्पोजिट विद्यालय चिलकहर-2 की सहायक अध्यापिका श्रीमती ज्ञान्ती सिंह को सम्मान विदाई दी गई। आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिमांशु कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी चिलकहर एवं विशिष्ट अतिथि अविनाश कुमार सिंह डिप्टी कमिश्नर जीएसटी सीतामढ़ी बिहार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सेवानिवृत अध्यापिका श्रीमती ज्ञान्ती सिंह को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, बुके व गीता इत्यादि से सम्मानित किया गया। 

Ballia Breaking

 

यह भी पढ़े तीन करोड़ में हाईटेक होंगे बलिया शहर के ये 10 चौराहे

इस कार्यक्रम में सबसे खास पहलू यह रहा कि समारोह में बतौर विशिष्ठ अतिथि पहुंचे डिप्टी कमिश्नर अविनाश कुमार सिंह सेवानिवृत्त होने वाली अध्यापिका के सुपुत्र तो है ही, शिक्षा क्षेत्र चिलकहर में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। कार्यक्रम में सम्मलित सभी शिक्षक भाई बहनों को सम्मानित किया गया। आमंत्रित अतिथिगण का स्वागत बलवंत सिंह द्वारा किया गया। विदाई समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में राधेश्याम सिंह, अविनाश कुमार सिंह एवं हिमांशु कुमार सिंह रहे।

यह भी पढ़े बलिया : सुबह-सुबह पुल के पास मृत मिला नवजात शिशु, मचा हड़कम्प

 

IMG-20250329-WA0054

कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन डॉ अनिल कुमार सिंह , आशुतोष कुमार सिंह, रविकांत सिंह, सत्यजीत सिंह, शिवजन्म यादव, जावेद अली, मानवेंद्र सिंह, रीचा यादव, मालती शर्मा, मनीषा मिश्रा, सुनीता सिंह, सीमा सिंह, रूबी सिंह, गुड़िया सिंह,राजेश उपाध्याय, डब्लू प्रसाद, पुष्पा सिंह, मुन्नी देवी आदि ने किया।अध्यक्षता त्रिभुवन सिंह एवं संचालन अरूण कुमार पाण्डेय अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया। श्रीमती प्रेमलता राय प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने सभी उपस्थित शिक्षक भाई बहनों का धन्यवाद,आभार व्यक्त किया।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र
बलिया : NMOPS केंद्रीय नेतृत्व विजय कुमार बंधु जी के निर्देशानुसार अटेवा पेंशन बचावो मंच,बलिया के तत्वावधान एवं जिला संयोजक...
लव मैरिज के 3 साल बाद पत्नी की गला काटकर हत्या, शव के साथ गुजारे तीन दिन
बलिया में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ कर परिवहन मंत्री ने दिया यह संदेश, बोले...
बलिया के इस स्कूल में खास अंदाज में मना वार्षिकोत्सव 'अभ्युदय 2024-25'
बलिया में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा घायल
गाजीपुर को मिली Summer Special Train, देखें समय-सारिणी और रूट
आबकारी इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, कार में खुद को मारी गोली