Ballia News : एमएस पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में दिखा सम्मान और प्रेरणा का अद्भुत संगम




Ballia News : एमएस पब्लिक स्कूल बेल्थरा रोड का वार्षिकोत्सव सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं, वार्षिक रिपोर्ट पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। उमंग और उत्साह के बीच स्कूल की मैनेजर गीता यादव ने अपनी शिक्षा पूर्ण करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही छात्रों को ईमानदारी, मेहनत और आत्मनिर्भरता के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी।
वार्षिक समारोह में अपनी विशेष रुचि तथा कलात्मक प्रतिभा एवं संस्कृति का बच्चों ने सबके समक्ष प्रदर्शन किया, जिसका अवलोकन अभिभावक, अतिथि व मैनेजर के साथ समस्त शिक्षकों ने किया और बच्चों का हौसला बढ़ाया। मैनेजर गीता यादव ने बच्चों से कहा कि, शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है। पढ़ेंगे, तभी आगे बढ़ेंगे। उन्होंने बच्चों से सफलता का मापदंड स्वयं निर्धारित करने की नसीहत दी।
विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता और बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए प्रबंधक गीता यादव ने कहा कि सफलता और असफलता जीवन का हिस्सा है, इसलिए निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए। शिक्षा केवल अंकों तक सीमित नहीं होती, यह व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास का माध्यम है। परीक्षा में नंबर जरूर महत्वपूर्ण हैं, लेकिन असली सफलता अनुशासन, निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास से मिलती है। साथ ही, अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को प्रोत्साहित करें। उन पर अनावश्यक दबाव न डालें, ताकि वे अपने कौशल और क्षमताओं का सर्वोत्तम उपयोग कर सकें।

Related Posts
Post Comments

Comments