बलिया में अवारा कुत्तों का आतंक, एक दिन में 95 लोगों को काटकर किया घायल

बलिया में अवारा कुत्तों का आतंक, एक दिन में 95 लोगों को काटकर किया घायल

बैरिया, बलिया : एक ही दिन विभिन्न गांवों के 95 लोगों को अवारा कुत्तों द्वारा घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के अधीक्षक राजेश सरोज ने बताया कि इन दिनों अस्पताल में कुत्ता के काटने की रोगियों की संख्या बढ़ गई है। हालांकि अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन का स्टॉक संतोष जनक है।

बता दे किसोमवार को कृष्ण 11 वर्ष लालगंज, अंशु 11 वर्ष बैरिया, अंगद 10 वर्ष करण छपरा, श्रीराम 58 वर्ष बैरिया, सोनू 2 वर्ष इब्राहिमाबाद, वंश राम 68 वर्ष सोनबरसा, बालमुकुंद यादव 45 धतूरी टोला, अशोक  यादव 51 वर्ष टोला फतेह राय, रंभा 55 वर्ष करण छपरा, राहुल 21 वर्ष सुरेमनपुर, वेद प्रकाश 12 वर्ष श्रीपालपुर, धनमुनी 15 वर्ष भगवानपुर, सावित्री 30 वर्ष चांदपुर ,काशी 22 वर्ष मठ योगेंद्र गिरी, संदीप 40 वर्ष मठ जोगेंद्र गिरी, काव्या 6 वर्ष बैरिया सहित कुल 95 लोग कुत्ता काटने के बाद एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए सोनबरसा अस्पताल पहुंचे, जहां सबको एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने के बाद उनका मरहम पट्टी किया गया।

सोनबरसा अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि पिछले तीन महीने में करीब 3010 लोगों को कुत्तों ने काट कर घायल किया है, जबकि 310 लोगों को बंदर ने काटा। वही 160 लोगों को सियार व अन्य जंगली जानवरों ने काट कर घायल किया है। 3 महीने में कुल 3500 से अधिक लोगों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन अस्पताल में लगाया गया है। 290 लोगों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने का स्टॉक अस्पताल में मौजूद है। एंटी रैबीज इंजेक्शन के लिए इंडेन बनाकर भेजा जा रहा है। एक सप्ताह के भीतर एंटी रैबीज इंजेक्शन का बड़ा स्टॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में उपलब्ध हो जाएगा।

यह भी पढ़े Ballia News : राजेश हत्याकांड में सात गिरफ्तार, बाल अपचारी भी शामिल

सर्पदंश के आठ मामले
पिछले तीन महीने में सांप काटने के 8 मामले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में पहुंचे है। सभी पीड़ित व्यक्तियों को एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन लगाकर बचा लिया गया। उक्त जानकारी देते हुए सोनबरसा अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट निर्भय नारायण शुक्ला ने बताया कि अभी भी सांप काटने पर अस्पताल आने के बजाय लोग झाड़ फूंक करने के चक्कर में पड़े रहते हैं। यह धारणा अभी लोगों के मन से निकली नहीं है। झाड़ फूंक केवल बकवास है। इसलिए सांप काटने पर सीधे अस्पताल लाना चाहिए। पीड़ित व्यक्ति को बचाने का एकमात्र तरीका उन्हें समय से एंटी स्नेक वेनम लगाना है। उन्होंने बताया कि 280 वायल एंटी स्नेक वेनम मौजूद है। जिससे सांप काटने पर 24 लोगों इलाज किया जा सकता है, और एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय को पत्र भेजा गया है।

यह भी पढ़े Ballia News : दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्याक्ष गिरफ्तार

शिवदयाल पांडेय मनन

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia पुलिस के हत्थे चढ़े नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले दो युवक Ballia पुलिस के हत्थे चढ़े नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले दो युवक
Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम...
बलिया में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ का होली मिलन : अपनत्व के आंगन में खूब उड़े अबीर-गुलाल
Road Accident : बलिया में ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर, युवक की मौत
GGIC बलिया की छात्राओं ने समझी कूड़ा निस्तारण की बारीकियां, देखें तस्वीरे
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर : आना-जाना होगा आसान, इन स्पेशल ट्रेनों में खाली चल रहीं सीटें
बलिया में अवारा कुत्तों का आतंक, एक दिन में 95 लोगों को काटकर किया घायल
बलिया पुलिस को मिली सफलता : अपहृत युवती बरामद, जेल भेजा गया 'वो'