Video वायरल करने की धमकी दे रहा था युवक, बलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार




Ballia Crime News : मनियर थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाने तथा सोशल मीडिया पर फोटो/वीडियो अपलोड करने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धारा 69, 352, 351(3) बीएनएस व ¾ पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को पूछताछ के बाद चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मनियर थाना के एक गांव निवासी महिला ने शिकायत की थी कि नाबालिक लड़की कक्षा 10 की छात्रा है, जिसे अभियुक्त प्रेमचन्द चौहान ने शादी का झांसा देकर लीव इन रिलेशन में रहकर पिछले तीन महीने से शारीरिक संबंध बना रहा था। इस बात की जानकारी हुई तो शिकायत करने पर आरोपी ने महिला के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देने लगा और कहने लगा कि तुम्हारी लड़की की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर बर्बाद कर दुंगा। पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को उपनिरिक्षक ओमनरायन पाठक ने अभियुक्त प्रेमचन्द्र चौहान निवासी पिण्डारी को बस स्टैण्ड मनियर के पास से गिरफ्तार किया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments