बलिया के रजनीश राय ने बिखेरी प्रतिभा की चमक, ISRO में बनें वैज्ञानिक, पूर्व प्रमुख के घर खुशी का माहौल




बलिया : सफलताएं कदम उनकी चूमती है, जिनको स्वयं पर विश्वास होता है... इस पंक्ति को सच साबित कर दिखाया है बलिया के लाल रजनीश कुमार राय ने। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (INDIAN SPACE RESEARCH ORGANISATION) में वैज्ञानिक/अभियंता 'एससी' (सिविल) के पद पर चयनित होकर रजनीश कुमार राय 'बंटी' ने न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि जनपद का भी मान बढ़ाया है। दुबहर ब्लाक के पूर्व प्रमुख भाजपा नेता ज्ञानेन्द्र राय गुड्डू के बड़े भाई सेवानिवृत्त सीआईएसएफ जवान सुनील राय के पुत्र रजनीश को मिली सफलता से चहुंओर खुशी का माहौल है।
पांचवीं तक की शिक्षा बलिया के होलीक्रास स्कूल से प्राप्त करने के बाद रजनीश ने 12वीं तक की पढ़ाई दिल्ली में केन्द्रीय विद्यालय से पूरी की। डीटीयू से बीटेक करने के साथ ही प्रतिभावान रजनीश की सफलताएं कदम चूमने लगी। सबसे पहले रजनीश का चयन 'भेल' भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में हुआ। फिर, अपनी प्रतिभा के धनी रजनीश राय सीपीडब्ल्यूडी (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) में चयनित हुए, लेकिन लक्ष्य के प्रति ईमानदार रजनीश का प्रयास जारी रहा।
रजनीश अब वैज्ञानिक/अभियंता 'एससी' (सिविल) के पद पर चयनित होकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का अंग बन गये है। भतीजा रजनीश राय को मिली शानदार सफलता पर पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेन्द्र राय गुड्डू ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। वहीं, भतीजा की सफलता पर ज्ञानेन्द्र राय गुड्डू को भी खूब बधाईयां मिल रही है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, आदर्श प्रताप सिंह इत्यादि ने बधाई दी है।

Related Posts
Post Comments

Comments