बलिया बाईपास को लेकर अच्छी खबर : जल्द शुरू होगी अधिग्रहण प्रक्रिया, इन गांवों से होकर गुजरेगा यह Bypass




Ballia News : बलिया का बहुप्रतीक्षित वैना-हल्दी बाईपास की मंजूरी यूपी कैबिनेट से मिलने के बाद अग्रेत्तर प्रक्रियाएं शुरू हो गई है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा मुख्य राजस्व अधिकारी को बलिया बाईपास के लिए अधिग्रहण अधिकारी बनाया। शासन द्वारा 44.8 करोड़ रुपए की धनराशि निर्गत की गई। अधिग्रहण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। बलिया शहर के लोगों को अब जाम से मुक्ति के लिए वैकल्पिक रास्ता मिलेगा, जो वैना- बांसडीह रोड मार्ग बाईपास बनेगा।
बता दें कि शासन ने पहले फेज में करीब 360 करोड़ रुपए की लागत से इसे वैना से बांसडीह रोड तक बनाने की मंजूरी दी है। यह बाईपास वैना से मिड्ढा, कुम्हैला, धरहरा, सुरहा ताल के किनारे से फुलवरिया होते हुए बांसडीह रोड तक जाएगा। दूसरे फेज में इसे सेरिया, दवनी से हल्दी तक बनाया जाएगा। इस फोरलेन बाईपास के बन जाने से लोगों को बहुत सहूलियत मिलेगी। इससे जिले के विकास को गति मिलेगी।

Related Posts
Post Comments

Comments