गाजीपुर को मिली Summer Special Train, देखें समय-सारिणी और रूट




वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु 01431/01432 पुणे-गाजीपुर सिटी-पुणे द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन पुणे से 08 अप्रैल से 27 जून, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को तथा गाजीपुर सिटी से 10 अप्रैल से 29 जून, 2025 तक प्रत्येक रविवार एवं वृहस्पतिवार को 24 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
01431 पुणे-गाजीपुर सिटी द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 08 अप्रैल से 27 जून,2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को पुणे से 06.40 बजे प्रस्थान कर दौंड कॉर्ड लाइन से 08.12 बजे, अहमदनगर से 09.32 बजे, मनमाड जं. से 13.15 बजे, जलगांव जं. से 15.25 बजे, भुसावल से 16.00 बजे, खंडवा से 19.00 बजे, इटारसी 21.20 बजे, पिपरिया से 22.12 बजे, नरसिंहपुर से 23.07 बजे, दूसरे दिन मदन महल से 00.45 बजे, कटनी से 02.55 बजे, मैहर से 04.12 बजे, सतना से 06.05 बजे, मानिकपुर से 08.47 बजे, प्रयागराज छिवकी से 10.05 बजे, वाराणसी जं. से 15.20 बजे, जौनपुर से 17.40 बजे तथा औंड़िहार से 18.35 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 20.15 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 01432 गाजीपुर सिटी-पुणे द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 10 अप्रैल से 29 जून, 2025 तक प्रत्येक रविवार एवं वृहस्पतिवार को गाजीपुर सिटी से 04.20 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार से 05.15 बजे, जौनपुर से 07.05 बजे, वाराणसी जं. से 08.30 बजे, प्रयागराज छिवकी से 13.00 बजे, मानिकपुर से 16.27 बजे, सतना से 17.30 बजे, मैहर से 18.00 बजे, कटनी से 18.55 बजे, मदन महल से 20.30 बजे, नरसिंहपुर से 21.45 बजे, दूसरे दिन पिपरिया से 00.20 बजे, इटारसी 01.15 बजे, खंडवा से 03.48 बजे, भुसावल से 06.25 बजे, जलगांव जं. से 06.52 बजे, मनमाड जं. से 09.05 बजे, अहमदनगर से 12.00 बजे तथा दौंड कॉर्ड लाइन से 15.12 बजे छूटकर पुणे 16.20 बजे पहुँचेगी।
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Related Posts
Post Comments

Comments