Ballia News : विदाई समारोह में इमोशनल हुए प्रधानाध्यापक, एक ही शब्द में बोल दिये सबकुछ




Ballia News : तेरे आंगन में फूलों की बरसात हों... हर खुशी से तुम्हारी मुलाकात हों...। कुछ इसी अंदाज में पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय हल्दी के शिक्षकों ने 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे अपने प्रधानाध्यापक को विदाई दी। समारोह में शामिल विद्यार्थी, सहकर्मी शिक्षक और अभिभावकों के साथ सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने सेवाकाल के यादगार पलों को साझा किया।
जीवन के सफर में कई ऐसे मोड़ आते हैं, जो हमें भावनाओं के गहरे समंदर में डुबो देते हैं। ऐसा ही महत्वपूर्ण और भावुक अवसर शनिवार को शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय हल्दी में देखने को मिला। मौका था प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण उपाध्याय के विदाई समारोह का। विदाई का यह पल उस समय काफी भावुक हो उठा जब सम्बोधन के दौरान प्रधानाध्यापक की आंखों का कोर भींग गया। सिसकते हुए उन्होंने सिर्फ इतना कहा, इस आत्मीयता का शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ रिटायर हो रहे प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण उपाध्याय व विद्यासागर दूबे के साथ प्राशिसं के ब्लाक शशिकांत ओझा, मंत्री संतोष सिंह, संरक्षक बृजकिशोर पाठक ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके साथ ही विद्यालय के प्रप्रअ अमित कुमार वर्मा, अनीता गुप्ता, अनीता कुमारी, शान्ति देवी, स्नेहलता, रश्मि, रुखसाना खातून, नीतू उपाध्याय, जहीर, सुमन व ओमप्रकाश यादव ने प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण उपाध्याय को अंगवस्त्रम् तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीप्रकाश मिश्र, ऋषि सिंह, राजीव दूबे, नारायण जी, रामकिंकर यादव, राकेश यादव, देवेन्द्र, सुमित कुमार व जितेन्द्र के अलावा विद्यालय के सभी बच्चे मौजूद रहे। संचालन ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव ने किया।

Related Posts
Post Comments

Comments