NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र

NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र

बलिया : NMOPS केंद्रीय नेतृत्व विजय कुमार बंधु जी के निर्देशानुसार अटेवा पेंशन बचावो मंच,बलिया के तत्वावधान एवं जिला संयोजक समीर कुमार पाण्डेय तथा महामंत्री राकेश कुमार मौर्य के संयुक्त नेतृत्व में जनपद के सैकड़ो शिक्षकों-कर्मचारियों ने नई पेंशन व्यवस्था (NPS)/यूनिफाइड पेंशन व्यवस्था (UPS) को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली के लिए प्रधानमन्त्री को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा। इस पत्रक में मुख्य रूप से NPS/UPS को समाप्त कर सर्वहितकारी पुरानी पेंशन को अविलंब बहाल करने की मांग की गई है।

 

Atewa Ballia

यह भी पढ़े शिक्षिका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सस्पेंड, वायरल हुआ था ये वीडियो

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संयोजक समीर कुमार पाण्डेय ने कहा कि सरकार को शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को तत्काल पूरा कर देना चाहिए, अन्यथा अटेवा संसद से सड़क तक इस मुद्दे को उठाकर सरकार पर निरंतर दबाव बनाता रहेगा। इस ज्ञापन कार्यक्रम में अटेवा जिला कार्यकारिणी से अखिलेश सिंह, संजय पाण्डेय, विनय राय, संजीव कुमार सिंह, राजीव गुप्ता, मलय पाण्डेय, श्रीमती चित्रलेखा सिंह के साथ ही जनपद के प्रमुख संगठनों से राजेश पाण्डेय अध्यक्ष राक महासंघ, अजय सिंह अध्यक्ष श्रमिक समन्वय समिति,श्री अविनाश उपाध्याय महामंत्री जिला श्रमिक समन्वयक समिति, डॉ सुशील तिवारी अध्यक्ष विकास भवन, रंजय कुमार कार्यकारी अध्यक्ष महासंघ, मुकेश सिंह अध्यक्ष पोस्ट ऑफिस संघ,  श्री निर्भय नारायण सिंह लेखपाल संघ, राजेश तिवारी महामंत्री पी डब्लू डी, प्रेम शंकर सिंह, सतीश सिंह अध्यक्ष TSCT, अजय सिंह अध्यक्ष प्रा शि संघ, किरण भारती अध्यक्ष महिला प्रा शि संघ, अनु सिंह महिला संघ, मंदाकिनी द्विवेदी, अरुण सिंह अध्यक्ष रिटायर्ड कर्मचारी संघ, योगेन्द्र नाथ पाण्डेय अध्यक्ष रा. क. सं. परिषद,हेमंत सिंह, महामंत्री रा क सं परिषद, शैलेश कुमार सिंह महामंत्री माध्यमिक, रणजीत सिंह, आलोक यादव पूर्व अध्यक्ष नवानगर, राकेश सिंह अध्यक्ष नगरा, क्रांति देव सिंह ब्लॉक अध्यक्ष नवानगर, अजय चौबे अध्यक्ष बेलहरी, अंकुर द्विवेदी अध्यक्ष हनुमानगंज, मुकेश गुप्ता अध्यक्ष पंदह, विनय विशेन अध्यक्ष चिलकहर, अजित सिंह अध्यक्ष बैरिया विवेक सिंह महामंत्री बांसडीह,रोहित कुमार, संजय खरवार कोषाध्यक्ष बांसडीह, रामप्रवेश चौधरी, प्रतीक मिश्रा, राजेश सिंह RSM, राम बदन राम, विनोद यादव, जितेंद्र कुमार, विक्रम यादव, भवतोष पाण्डेय, रवि वर्मा, लक्ष्मण यादव, गौतम पांडेय सहित जनपद के सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े NPRC बिगही ने रचा इतिहास : भव्य समारोह में सम्मानित हुए रिटायर शिक्षक और प्रतिभावान बच्चे, पूर्व विधायक ने बढ़ाया उत्साह

 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

प्री-वेडिंग शूट के बाद पसंद नहीं आया दूल्हा : सात फेरे लेने से पहले दुल्हन ने दी दूल्हे की सुपारी, 5 गिरफ्तार प्री-वेडिंग शूट के बाद पसंद नहीं आया दूल्हा : सात फेरे लेने से पहले दुल्हन ने दी दूल्हे की सुपारी, 5 गिरफ्तार
भारत में शादी का बंधन बहुत ही पवित्र रिश्ता माना जाता है, लेकिन यही रिश्ता धोखे, साजिश और हत्या तक...
बलिया : मां की मौत के बाद ननिहाल में रह रही थी खुशी
Ballia News : मंदिर के पास से शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर अनशन
बलिया : लॉज में युवती की मौत मामले में युवक पर मुकदमा
बलिया के 66 एआरपी को बीएसए ने स्कूल के लिए किया कार्यमुक्त, देखें पूरी लिस्ट
NPRC बिगही ने रचा इतिहास : भव्य समारोह में सम्मानित हुए रिटायर शिक्षक और प्रतिभावान बच्चे, पूर्व विधायक ने बढ़ाया उत्साह
तीन डंपरों की टक्कर में लगी आग, ड्राइवर और खलासी की जलकर मौत