मालकिन के लिए काल बना जर्मन शेफर्ड : जिसे बच्चे की तरह पाला, उसी ने नोच-नोच कर मार डाला

मालकिन के लिए काल बना जर्मन शेफर्ड : जिसे बच्चे की तरह पाला, उसी ने नोच-नोच कर मार डाला

विकास नगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पालतू जर्मन शेफर्ड ने अपनी 80 वर्षीय मालकिन पर हमला कर उनकी जान ले ली। नगर निगम की टीम ने कुत्ते को अपने कब्जे में ले लिया है। इस घटना के बाद एक बार फिर पालतू कुत्तों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। 

कानपुर : 98 वर्ष की थीं वह, लेकिन घर में पले जर्मन शेफर्ड प्रजाति के कुत्ते का ध्यान बच्चे की तरह रखती थीं। परेशान करने पर वृद्धा ने डंडे से उसे मार क्या दिया, वह हिंसक हो गया और उन पर हमला कर दिया। कुत्ते ने उन्हें तब तक नोचा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। घर में सब थे, लेकिन अपने-अपने कमरों में। कुत्ता भौंक रहा था तो सबको यही लगा कि बाहर कोई दिखा होगा। 

घटना 13 मार्च को कानपुर के विकास नगर में हुई। मुहल्ले वालों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर नगर निगम की टीम भी पहुंच गई और कुत्ते को साथ ले गई। पांच दिन से परिवार वृद्धा की मौत और कुत्ते के वियोग से दुखी था। मंगलवार को वृद्धा का पोता नगर निगम पहुंचा और हलफनामा देकर कुत्ते को ले आया। इसी के बाद घटना भी प्रकाश में आई। 13 मार्च को सब अपने-अपने कमरों में थे।

वृद्धा मोहिनी त्रिवेदी के पति की मौत पहले ही हो चुकी थी। घर में वह बेटे, बहू किरन और पौत्र धीरू के साथ रहती थीं। बहू किरन ने बताया कि 13 मार्च को सब अपने-अपने कमरों में थे। उसी समय सास कुत्ते को खाना देने गईं। इस दौरान वह उन्हें परेशान करने लगा। संभवत: उसे डराने के लिए उन्होंने डंडा उठा लिया, जिससे वह जोर-जोर से भौंकने लगा। उन्होंने डंडे से कुत्ते को मार दिया तो उसने हमला कर दिया। रावतपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि कुत्ते के काटने से वृद्धा की मौत की सूचना पर पुलिस टीम गई थी। तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े बलिया में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा घायल

कुत्ता लौटा दीजिए, कोई खाना नहीं खा रहा

यह भी पढ़े बलिया बाईपास को लेकर अच्छी खबर : जल्द शुरू होगी अधिग्रहण प्रक्रिया, इन गांवों से होकर गुजरेगा यह Bypass

नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरके निरंजन ने बताया कि कुत्ते का पंजीकरण था। मंगलवार को वृद्धा का पौत्र आया। उसने हलफनामा दिया और कहा कि दादी की मौत का दुख है। कुत्ता हिंसक नहीं था। दादी ने उसे डंडे से मार दिया था, जिसकी वजह से उसने हमला कर दिया। उसने हलफनामा दिया है कि अब कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार वह होंगे। कुत्ते की वजह से घर पर कोई खाना नहीं खा रहा है। कुत्ता इस समय कहां है, इसकी जानकारी देने से घर वालों ने इन्कार कर दिया।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र
बलिया : NMOPS केंद्रीय नेतृत्व विजय कुमार बंधु जी के निर्देशानुसार अटेवा पेंशन बचावो मंच,बलिया के तत्वावधान एवं जिला संयोजक...
लव मैरिज के 3 साल बाद पत्नी की गला काटकर हत्या, शव के साथ गुजारे तीन दिन
बलिया में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ कर परिवहन मंत्री ने दिया यह संदेश, बोले...
बलिया के इस स्कूल में खास अंदाज में मना वार्षिकोत्सव 'अभ्युदय 2024-25'
बलिया में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा घायल
गाजीपुर को मिली Summer Special Train, देखें समय-सारिणी और रूट
आबकारी इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, कार में खुद को मारी गोली