Ballia News : वार्षिक रिपोर्ट कार्ड पाकर खुशी से झूम उठे MTCS के बच्चे

Ballia News : वार्षिक रिपोर्ट कार्ड पाकर खुशी से झूम उठे MTCS के बच्चे

बलिया : मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल पचरुखिया में शनिवार को खुशनुमा माहौल में आयोजित वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह में एडीआरएम निर्भय नारायण सिंह तथा पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को ट्रॉफी, मेडल व मोमेंटो देकर न सिर्फ सम्मानित किया, बल्कि बच्चों का उत्साह भी बढ़ाया। कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यालय में बेहतरीन माहौल बनता है। यह कक्षा उन्नति का आधारभूत कार्यक्रम है। 

IMG-20250329-WA0350

कहा कि सफलता एवं असफलता अपने हाथ में निश्चित है। आज सार्वधिक अंक पाने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र के साथ अंक पत्र, प्रशस्ति पत्र और मेडल मिला है, लेकिन कम अंक पाने वाले खुद को कम न आंके। हां, हममें कहा कमी रह गई ? इस पर मंथन कर ईमानदार मेहनत करें, कल बहुत अच्छा होगा। आज कंप्यूटर का युग है। पठन पाठन काफी आसान हो चुका है, लेकिन मानसिक मेहनत काफी बढ़ गई है। छात्र छात्राएं अपने जीवन में सफलता का मुकाम हासिल करें, ताकि उनके गुरुजनों, माता पिता तथा स्कूल का नाम जिला एवं प्रदेश में बढ़ें। इस दौरान बच्चों और उनके अभिभावकों के चेहरे पर अद्भूत खुशी दिखाई दी।

यह भी पढ़े तीन करोड़ में हाईटेक होंगे बलिया शहर के ये 10 चौराहे

IMG-20250329-WA0184

यह भी पढ़े बलिया में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ कर परिवहन मंत्री ने दिया यह संदेश, बोले...


इससे पहले अतिथियों मां सरस्वती को माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह में प्रधानाचार्य कुसुमलता सिंह व स्कूल के प्रबंधक प्रेम किशोर ने टॉपर्स को सर्टिफिकेट ऑफ टॉपर्स तथा वेस्ट अटेनडेंस अवार्ड से सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन देखकर अभिभावकों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्या जगत में एमटीसीएस का कोई जबाब नहीं।

IMG-20250329-WA0183

यही ऐसा विद्यालय है, जिसमें बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान कराई जा रही है। प्रबंधक प्रेम किशोर ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि वाकई यह एक शानदार कार्यक्रम है। मुझे यकीन है कि आप आगे भी ऐसे ही सफलता के शिखर पर चढ़ते रहेंगे। प्रधानाचार्य कुसुमलता सिंह ने अभिभावकों से कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। हमें उनके साथ खड़े होकर उनका मनोबल बढ़ाते रहना चाहिए। बच्चे गलत संगत में न पड़े, इसके लिए जरूरी है कि वे निगरानी में रहें। हर छोटी-बड़ी उपलब्धि के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें। उनकी सराहना करें और मार्ग दिखाएं। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र
बलिया : NMOPS केंद्रीय नेतृत्व विजय कुमार बंधु जी के निर्देशानुसार अटेवा पेंशन बचावो मंच,बलिया के तत्वावधान एवं जिला संयोजक...
लव मैरिज के 3 साल बाद पत्नी की गला काटकर हत्या, शव के साथ गुजारे तीन दिन
बलिया में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ कर परिवहन मंत्री ने दिया यह संदेश, बोले...
बलिया के इस स्कूल में खास अंदाज में मना वार्षिकोत्सव 'अभ्युदय 2024-25'
बलिया में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा घायल
गाजीपुर को मिली Summer Special Train, देखें समय-सारिणी और रूट
आबकारी इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, कार में खुद को मारी गोली