बलिया डीएम ने क्षय रोगियों को प्रदान किया पोषण पोटली, 78 प्रधान और नि:क्षय मित्र सम्मानित

बलिया डीएम ने क्षय रोगियों को प्रदान किया पोषण पोटली, 78 प्रधान और नि:क्षय मित्र सम्मानित

बलिया : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले टीबी मुक्त 78 ग्राम पंचायतों के प्रधानों की सराहना करते हुए प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही क्षय रोगियों को गोद लेने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नि:क्षय मित्रों, संस्थाओं-जिला समन्वयक/कोषाध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया शैलेन्द्र पाण्डेय, निधि ट्रेडर्स के सौरभ अग्रवाल, अतुल्य भारत ट्रस्ट गौरव सिंह एवं सभासद प्रेरक गुप्ता तथा क्षय रोगियों की नि:शुल्क एक्सरे जांच करने वाले 05 निजी एक्स-रे सेंटर संचालक प्रकाश डायग्नोस्टिक सेंटर, गायत्री एक्स-रे, भारत पैथोलॉजी व एक्स-रे सेंटर सिकंदरपुर, पूजा पैथोलॉजी व एक्स-रे सेंटर सिकंदरपुर एवं फतेह बहादुर डायग्नोस्टिक सेंटर सीयर को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को भी प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने 20 क्षय रोगियों को रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा पोषण पोटली (भूना चना, मूंगफली,सत्तू, सोयाबीन, राजमा, गुड़, बोर्नविटा) प्रदान किया। डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री जी ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा हैं। आमजन में भी काफी जागरूकता आई है। हम सबको मिलकर टीबी को हराना है।

उन्होंने उपस्थित सभी से आह्वान किया कि अपने आसपास के लोगों, जिनमें टीबी के लक्षण दिखाई दे, उन्हें सरकारी अस्पताल में जांच कराने के लिए अवश्य भेजें। टीबी मरीजों का नि:शुल्क इलाज के साथ ही मरीजों को पोषण पोटली भी प्रदान किया जाता है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशा घर-घर जाकर लक्षणयुक्त टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग का कार्य करती हैं। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजय यादव, डीपीएम राजशेखर, शशीकांत ओझा, जितेन्द्र दुबे, रविशंकर तिवारी आदि सम्मानित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े बलिया में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा घायल

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र
बलिया : NMOPS केंद्रीय नेतृत्व विजय कुमार बंधु जी के निर्देशानुसार अटेवा पेंशन बचावो मंच,बलिया के तत्वावधान एवं जिला संयोजक...
लव मैरिज के 3 साल बाद पत्नी की गला काटकर हत्या, शव के साथ गुजारे तीन दिन
बलिया में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ कर परिवहन मंत्री ने दिया यह संदेश, बोले...
बलिया के इस स्कूल में खास अंदाज में मना वार्षिकोत्सव 'अभ्युदय 2024-25'
बलिया में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा घायल
गाजीपुर को मिली Summer Special Train, देखें समय-सारिणी और रूट
आबकारी इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, कार में खुद को मारी गोली