Ballia News : नहीं रहे पूर्व विधायक हरदेव, आज लखनऊ में होगा अंतिम संस्कार

Ballia News : नहीं रहे पूर्व विधायक हरदेव, आज लखनऊ में होगा अंतिम संस्कार

Ballia News : रसड़ा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे हरदेव का निधन 29 मार्च उनके लखनऊ स्थित आवास पर हो गया। 86 वर्षीय पूर्व विधायक लंबे समय से आयु संबंधी बीमारियों से ग्रसित थे। मूल रूप से बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के फरहदा उर्फ पूरा निवासी हरदेव ताउम्र समाज सेवा और जनकल्याण को समर्पित रहे। उन्होंने गरीबों, शोषितों और वंचितों के हक की लड़ाई लड़ी और हमेशा उनके उत्थान के लिए कार्य किया।

1980 से 1989 तक बलिया की रसड़ा सीट से कांग्रेस के विधायक रहने के साथ ही हरदेव विधानसभा की कई विधायी संबंधित समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्य के रूप में कार्य किये।  पूर्व मुख्यमंत्री वीपी सिंह, श्रीपति मिश्रा, वीर बहादुर सिंह और नारायण दत्त तिवारी के मुख्यमंत्रीत्व काल में उनकी गिनती सक्रिय विधायकों में होती थी। उन्होंने विधानसभा में कई विधायी कार्यों में योगदान दिया और जनता की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया।

अपने सरल और मिलनसार स्वभाव के धनी हरदेव दृढ़ संकल्पित पूर्व विधायक हरदेव समाज के सभी वर्गों में अत्यंत लोकप्रिय थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं, जिसमें चार पुत्र और एक पुत्री शामिल हैं। उनका अंतिम संस्कार 30 मार्च 2025 को लखनऊ के भैंसाकुंड श्मशान घाट पर अपरान्ह 3 बजे संपन्न होगा।

यह भी पढ़े आबकारी इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, कार में खुद को मारी गोली

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र
बलिया : NMOPS केंद्रीय नेतृत्व विजय कुमार बंधु जी के निर्देशानुसार अटेवा पेंशन बचावो मंच,बलिया के तत्वावधान एवं जिला संयोजक...
लव मैरिज के 3 साल बाद पत्नी की गला काटकर हत्या, शव के साथ गुजारे तीन दिन
बलिया में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ कर परिवहन मंत्री ने दिया यह संदेश, बोले...
बलिया के इस स्कूल में खास अंदाज में मना वार्षिकोत्सव 'अभ्युदय 2024-25'
बलिया में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा घायल
गाजीपुर को मिली Summer Special Train, देखें समय-सारिणी और रूट
आबकारी इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, कार में खुद को मारी गोली