Video : बलिया में कार सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, चार गिरफ्तार, एक फ्राड के पैर में लगी गोली




Ballia News : हल्दी पुलिस टीम ने एटीएम कार्ड के जरिए फ्राड करने वाले 04 अन्तर्राज्यीय फ्राडों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इसमें 01 आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 63 एटीएम कार्ड तथा 02 तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध बलिया, दिल्ली सहित अन्य जगहों पर विभिन्न मुकदमें दर्ज है।
19/20 मार्च की रात लगभग दो बजे हल्दी थाना पुलिस टीम गश्त/चेकिंग में मामूर थी। इसी बीच मुखबीर खास की सूचना पर हृदयाचक तिराहे से पीपा पुल पर जाने वाले रास्ते पर एक कार से जाते हुए 04 संदिग्ध लोगो को रोककर पुलिस ने चेकिंग करना चाहा, किन्तु चारों चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगे। उन्हीं चारों में से एक ने पुलिस टीम पर अवैध असलहे से हमला कर दिया। थानाध्यक्ष हल्दी विश्वदीप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में 01 अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई।
पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए 04 अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घायल व्यक्ति ने अपना नाम बच्चा लाल पुत्र स्व. रामचन्द्र महतो (निवासी : हरदिया थाना रघुनाथपुर जिला मोतीहारी, पूर्वी चम्पारण, बिहार) बताया, जिसे इलाज पुलिस टीम ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं, गिरफ्तार अन्य तीन अभियुक्तों में साहेब कुमार पुत्र नारद महतो (निवासी मढिया बरियारपुर थाना पीयरा कोठी जिला मोतीहारी पूर्वी चम्पारण बिहार), मदन महतो पुत्र वासुदेव महतो (निवासी पंडीतपुर थाना पीयरा कोठी जिला मोतीहारी, पूर्वी चम्पारण, बिहार) व लालबाबू महतो पुत्र श्रवण महतो (निवासी पंडितपुर थाना पीयरा कोठी जिला मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण, बिहार) शामिल है।
अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस.315 बोर, 02 खोखा कारतूस.315 बोर, 63 एटीएम अलग-अलग बैंकों के, एक आई 20 कार नं. यूपी 16 एबी 2488 व 5200/- रुपये नगद बरामद हुआ। चारों ने पुछताछ में बताया कि हम लोगों का एक गैंग है, जो बलिया व अन्य स्थानों पर सीधे-साधे लोगों से एटीएम कार्ड फ्राड करके उनका पैसा निकाल लेते है या ट्रांसफर कर लेते है। चारो ने बताया कि हम सब बलिया में कई बार घटना किये है। इसी तरह बलिया के अलावा भी यूपी के अन्य जनपदों और दिल्ली में भी इस तरह का काम करते हैं। पुलिस ने धारा 109, 352 बीएनएस व धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरु किया है।
अपराधिक इतिहास
अभियुक्त बच्चा लाल पुत्र स्व0 रामचन्द्र महतो का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 0148/2019 धारा 420,34 भादवि0 थाना हजरत निजामुद्दीन दिल्ली।
2. मु0अ0सं0 1155/2023 धारा 379,411,34 भादवि0 थाना अम्बेडकरनगर दिल्ली।
3. मु0अ0सं0 111/2025 धारा 318(4) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद बलिया।
अभियुक्त साहेब कुमार पुत्र नारद महतो का अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 111/2025 धारा 318(4) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद बलिया।
अभियुक्त मदन महतो पुत्र वासुदेव महतो का अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 111/2025 धारा 318(4) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद बलिया।
अभियुक्त लालबाबू महतो पुत्र श्रवण महतो का अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 111/2025 धारा 318(4) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद बलिया।
गिरफ्तार/मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष श्री विश्वदीप सिंह थाना हल्दी जनपद बलिया.
2. उ0नि0 श्री कुलजीत थाना हल्दी जनपद बलिया
3. उ0नि0 श्री औरगंजेब खान थाना हल्दी जनपद बलिया
4. उ0नि0 श्री सुनील कुमार थाना हल्दी जनपद बलिया
5. हे0का0 रितेश सिंह थाना हल्दी जनपद बलिया
6. हे0का0 शिवशंकर यादव थाना हल्दी जनपद बलिया
7. हे0का0 राकेश पाल थाना हल्दी जनपद बलिया
8. का0 गोपाल थाना हल्दी जनपद बलिया
9. का0 महेश भट्ट थाना हल्दी जनपद बलिया
रोहित सिंह मिथिलेश/आतीश उपाध्याय

Related Posts
Post Comments

Comments