बलिया की पांच खबरे : किशोरी लापता, जेठ ने किया दुष्कर्म का प्रयास, Accident में दुकानदार...




मंगलसूत्र, चेन चुराने वाली महिला गिरफ्तार
Ballia News : मां उचेड़ा भवानी का दर्शन पूजन के दौरान एक महिला का मंगल सूत्र और सिकड़ी चोरी करने के आरोप में फेफना थाना पुलिस ने मति पत्नी राजेश राम (निवासी उमडीरही थाना नोनहरा गाजीपुर) को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। पांडेयपुर गांव की भागमनी देवी पत्नी विजय चौहान ने शिकायत दी थी कि रविवार को वह उचेड़ा भवानी मंदिर गई थी, जहां उसके गले से मंगलसूत्र तथा एक अन्य महिला की चेन नोंच लिया गया।
बोलेरो के धक्के से दुकानदार घायल
नगरा-सिकंदरपुर मार्ग पर स्थित टीबी हॉस्पिटल के समीप सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से पालचंद्रहां निवासी 65 वर्षीय शम्भू शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये। लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि शम्भू शर्मा नगरा नहर मार्ग पर वेल्डिंग की दुकान चलाते है। वे बाइक से सिकंदरपुर मार्ग के टीबी हॉस्पिटल के समीप गये थे, तभी हादसा हो गया।
किशोरी लापता, मुकदमा दर्ज
नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद किशोरी नहीं मिली, तब किशोरी के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है।
जेठ ने किया दुष्कर्म का प्रयास
बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी से रविवार की देर शाम दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर सास और बेटी पहुंच गईं, जिसे देख आरोपी भाग गया। पीड़िता ने जेठ के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप है कि पीड़िता को कमरे में अकेला पाकर जेठ ने मुंह दबाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
दो पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
नरही थाना पुलिस ने सोमवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से दो पेटी एटपीएम अंग्रेजी शराब बरामद की। उपनिरिक्षक सौरभ श्रीवास्तव लक्ष्मणपुर बाजार पिपरा कला रोड से पास चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान जयशंकर सिंह निवासी बरुना थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद बक्सर बिहार को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास दो पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर चालान कर दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments