बलिया : टैंकर की चपेट में आने से किशोर की मौत, सड़क हादसे में चाचा-भतीजा घायल, दो गिरफ्तार

बलिया : टैंकर की चपेट में आने से किशोर की मौत, सड़क हादसे में चाचा-भतीजा घायल, दो गिरफ्तार

Ballia News : सदर कोतवाली के हैबतपुर गांव के पास ग्रीन फील्ड सड़क निर्माण के दौरान पानी का टैंकर पलटने से चालक रोहित पासवान (14) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, लोगों का कहना है कि सड़क के काम में लगी एजेंसी किशोरों से काम करवा रही है। इससे हादसे भी ज्यादा होते हैं। हैबतपुर गांव निवासी सलगू पासवान का मझला पुत्र रोहित पासवान गांव के एक लड़के के साथ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण में सड़क पर मिट्टी भराई व पानी का टैंकर चलता था। रविवार की सुबह करीब आठ बजे पानी का टैंकर लेकर आठ फीट ऊपर सड़क पर छिड़कने जाते समय अचानक ट्रैक्टर व पानी का टैंकर असंतुलित होकर पलट गया, जिसमें रोहित नीचे दब गया। 


चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल 
रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर स्थित नीबू गांव के समीप  अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान शिव बदन सिंह कुशवाहा (65) और उनके भतीजे प्रदुमन मौर्या (27) निवासी दुरघुसी, थाना मरदह, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। चाचा-भतीजा बाइक से रसड़ा की ओर आ रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर दोनों घायलों को रसड़ा सीएचसी पहुंचाया गया। 

हत्या के प्रयास में दो गिरफ्तार
सिकन्दरपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में वांछित अभियुक्त कठौड़ा निवासी अवधेश उर्फ दया यादव (26) तथा मोनू यादव (19) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विकास चंद पांडेय, उपनिरीक्षक शकील अहमद, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार सिंह और कांस्टेबल अमित पटेल शामिल रहे। 

यह भी पढ़े Video वायरल करने की धमकी दे रहा था युवक, बलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े Ballia News : मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे के सेक्शन इंजीनियर की मौत

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र
बलिया : NMOPS केंद्रीय नेतृत्व विजय कुमार बंधु जी के निर्देशानुसार अटेवा पेंशन बचावो मंच,बलिया के तत्वावधान एवं जिला संयोजक...
लव मैरिज के 3 साल बाद पत्नी की गला काटकर हत्या, शव के साथ गुजारे तीन दिन
बलिया में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ कर परिवहन मंत्री ने दिया यह संदेश, बोले...
बलिया के इस स्कूल में खास अंदाज में मना वार्षिकोत्सव 'अभ्युदय 2024-25'
बलिया में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा घायल
गाजीपुर को मिली Summer Special Train, देखें समय-सारिणी और रूट
आबकारी इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, कार में खुद को मारी गोली