आबकारी इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, कार में खुद को मारी गोली




सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर में आबकारी इंस्पेक्टर आलोक श्रीवास्तव ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपनी कार लॉक कर उसके अंदर कनपटी पर गोली मारी। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आलोक श्रीवास्तव बांदा में तैनात थे। उनकी पत्नी अमृता श्रीवास्तव भी सहायक आबकारी आयुक्त हैं। वह भी बांदा में ही तैनात हैं। पुलिस ने कार से रिवॉल्वर बरामद करने के साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारी आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटे हैं। जांच की जा रही है कि आलोक श्रीवास्तव के आत्महत्या करने के पीछे निजी कारण थे या पेशेवर ? अब तक वजह सामने नहीं आई है। घर वालों से बातचीत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आत्महत्या के पीछे की असली वजह साफ होगी।

Related Posts
Post Comments

Comments