बलिया में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ कर परिवहन मंत्री ने दिया यह संदेश, बोले...




Ballia News : जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। प्रत्येक जनप्रतिनिधि को एक विद्यालय गोद लेकर उसके कायाकल्प करने की आवश्यकता है। जनपद के बहुत से लोग समाज के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। इससे विद्यालयों में और आधारभूत सुविधाएं विकसित होगी। बच्चों को शिक्षा के लिए और बेहतर वातावरण मिलेगा। इस वर्ष बलिया महोत्सव में परिषदीय विद्यालय से पढ़कर विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे लोगों को आमंत्रित करते हुए उन्हें भी अपने परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प के लिए प्रेरित किया जाएगा।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में परिवहन मंत्री ने परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक प्रदान किया। कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। सरकार द्वारा इस दिशा में कई कार्य किए गए हैं। जनपद का प्रत्येक बच्चा अवश्य.शिक्षा ग्रहण करें। कोई भी बच्चा, शिक्षा से वंचित न रहने पाए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि घर-घर सर्वे कराते हुए बच्चों का नामांकन विद्यालयों में कराया जाय। देश और समाज के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है। शिक्षा से ही देश व समाज आगे बढ़ता है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं से कहा कि किसी कारणवश, जो बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं या जिनका नामांकन अभी तक नहीं हो पाया है, विशेष प्रयास करते हुए उन सभी बच्चों का नामांकन विद्यालयों में कराया जाय। जनपद में शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराया जाय। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं विकसित की गई हैं। कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर एक अच्छा नागरिक बनाया जाय।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल चलो अभियान का प्रथम चरण 01 अप्रैल से 15 अप्रैल तक तथा द्वितीय चरण 01 जुलाई से 15 जुलाई तक संचालित किया जाएगा। जिसमें मलिन बस्ती, झुग्गी झोपड़ी, रेलवे स्टेशन के पास, ओवरब्रिज के नीचे अस्थाई आवास करने वाले परिवारों, कुटीर एवं लघु उद्योगों, ईंट भट्टों पर कार्य करने वाले व घुमंतु समुदायों के बच्चो के नामांकन एवं उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।कार्यक्रम को अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बलिया संत कुमार उर्फ मिठाई लाल गुप्ता तथा भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक ओम प्रकाश सिंह, सत्येंद्र राय व सौरभ गुप्ता, एसआरजी संतोष चंद्र तिवारी, चित्रलेखा सिंह, विजय कुमार, डॉ शशि भूषण मिश्रा, भवतोष पांडे, नित्यानंद तिवारी, प्रवीण कुमार पांडेय, वजैर अहमद, अजय सिंह, प्रमोद तिवारी, राजेश गुप्ता, पूनम सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन एसआरजी आशुतोष कुमार सिंह तोमर ने किया।
स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ का सीधा प्रसारण
स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बरेली से करते हुए कहा कि विकसित भारत के लिए बच्चों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता में है। उत्तर प्रदेश के समस्त विद्यालयों में आज से नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई। इसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार, बलिया में किया गया।

Related Posts
Post Comments

Comments