बलिया में दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद

बलिया में दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद

Ballia News : एसओजी, सर्विलांस टीम और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने दो अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 5 पिस्टल (32 बोर) के साथ 10 मैगजीन, 3 तमंचे (12 बोर), 3 तमंचे (315 बोर), एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल और 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेंद्र बहादुर सिंह, निरीक्षक विश्वनाथ यादव (प्रभारी सर्विलांस सेल), उपनिरीक्षक हितेश कुमार (प्रभारी स्वॉट टीम) और चौकी प्रभारी सिविल लाइन गिरिजेश सिंह की टीम ने 30 मार्च की रात 1:14 बजे श्रीरामपुर घाट के पास से इन तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सोनू कुमार (निवासी महादेवपुर महौली, थाना मुफस्सिल, जिला मुंगेर, बिहार) तथा मो. नबीउल्ला (निवासी मिर्जापुर बरदाह, थाना मुफस्सिल, जिला मुंगेर, बिहार) के रूप में हुई है।

 

यह भी पढ़े बलिया में नवप्रवेशित बच्चों का शिक्षिका ने कुछ यूं किया Welcome

IMG-20250330-WA0014

यह भी पढ़े बलिया में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा घायल

एसपी ने बताया कि पुलिस को शक है कि ये आरोपी अवैध हथियारों की सप्लाई किसी बड़े आपराधिक गिरोह को कर रहे थे। इनके पास से बरामद हीरो सुपर स्प्लेंडर (बिना नंबर प्लेट की) को एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है। वहीं, अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और इनके नेटवर्क की जांच कर रही है, ताकि इस अवैध हथियार तस्करी पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सकें।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह, निरीक्षक विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलास सेल, उप निरीक्षक हितेश कुमार प्रभारी स्वॉट टीम, गिरिजेश सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाईन कोतवाली, हेड कां. मंगला यादव, दिलीप पाठक, अमरदेव यादव, देवेन्द्र सरोज, विनोद रघुवंशी व प्रदीप कुमार, कां. अर्जुन यादव, विकास सिंह, विश्वविजय सिंह, पकज कुमार, सूर्य प्रकाश, प्रिन्स सिंह, शत्रुघ्न कुमार, मनीष शुक्ला, अजय कुमार यादव, अमन कुमार सिह व रवि कुमार शामिल रहे। 

रोहित सिंह मिथिलेश

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र
बलिया : NMOPS केंद्रीय नेतृत्व विजय कुमार बंधु जी के निर्देशानुसार अटेवा पेंशन बचावो मंच,बलिया के तत्वावधान एवं जिला संयोजक...
लव मैरिज के 3 साल बाद पत्नी की गला काटकर हत्या, शव के साथ गुजारे तीन दिन
बलिया में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ कर परिवहन मंत्री ने दिया यह संदेश, बोले...
बलिया के इस स्कूल में खास अंदाज में मना वार्षिकोत्सव 'अभ्युदय 2024-25'
बलिया में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा घायल
गाजीपुर को मिली Summer Special Train, देखें समय-सारिणी और रूट
आबकारी इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, कार में खुद को मारी गोली