रिटायर हुए PNIC दूबेछपरा के दो प्रवक्ता, डॉ. बृजेश पांडेय ने स्कूल को दिया खास तोहफा




मझौवां, बलिया : पीएन इंटर कॉलेज दुबेछपरा के प्रवक्ता डॉ बृजेश कुमार पांडे व शिवदत्त शंकर चतुर्वेदी सोमवार को रिटायर हो गये। सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में कालेज परिवार ने समारोह आयोजित कर ससम्मान विदाई दी। सेवानिवृत्त शिक्षक स्कूल में साथ बिताए यादगार पलों को साझा करते समय भावुक हो गये।अवकाश ग्रहण पर डॉ ब्रजेश कुमार पाण्डेय ने विद्यालय में खास तोहफा के रूप में रुदाक्ष का पौधा लगाया। कहा कि विद्यालय में मिला यह सम्मान मुझे निःशब्द और अभिभूत कर दिया है।
वहीं सेवानिवृत्त प्रवक्ता शिव दत्त शंकर चतुर्वेदी ने प्रधानाचार्य सुधांशु प्रकाश मिश्र उर्फ बबलू मिश्र को आशीर्वाद के रुप में कहा कि तेरे आंगन में फूलों की बरसात हो, हर पल खुशी में तुम्हारी मुलाकात हो। इस मौके पर शशि भूषण उपाध्याय, सूर्यकुमार सिंह, संजय कुमार उपाध्याय, अविरल सिन्हा, राजेश तिवारी, प्रशांत कुमार उपाध्याय, डॉ लालबाबू चौधरी, बृजमोहन चतुर्वेदी, चंद्रभूषण मिश्रा, रिंकू चौबे, पियरौटा प्रधान मुन्ना सिंह, पुतुल तिवारी, अनिल कुमार यादव, संजय कुमार गुप्ता, शिवसागर यादव, हरिद्वार राम एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक तथा शिक्षणेतर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हरेराम यादव

Related Posts
Post Comments

Comments