बलिया के इस स्कूल में खास अंदाज में मना वार्षिकोत्सव 'अभ्युदय 2024-25'




Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुधैला पर नवीन सत्र का शुभारम्भ मंगलवार को मंगलमय वातावरण में हुआ। शासन के निर्देशानुसार गरिमापूर्ण आयोजन के रुप में वार्षिकोत्सव अभ्युदय:2024-25 मनाया गया। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार एवं प्रधान प्रतिनिधि दुधैला शिवजी सिंह ने उपस्थिति और परीक्षा फल के आधार पर सर्वोत्तम तीन बच्चों एवं उनके अभिभावक को पुरस्कृत किया।
इससे इतर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल सात बच्चों एवं उनके अभिभावक को सम्मानित किया गया। सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि पहले ही दिन कक्षा 6 में 32 बच्चों ने प्रवेश लिया, जिनका प्रधानाध्यापक आदर्श सिंह व सहायक अध्यापक धीरज सिंह के साथ ही विद्यालय परिवार ने सुस्वागत सहित सम्मानित किया।
खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकोँ का आह्वान किया कि अपने बच्चों को कक्षा 8 के बाद आगे कि शिक्षा जरूर दिलाएं, क्योंकि यह उनके भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे उन्हें बेहतर अवसर मिलेंगे और वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे। वहीं, बालिका शिक्षा के लिए सरकार की अनेक योजनाएं हैं, उनका लाभ लें। इसलिए अपने बच्चों को आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें और उन्हें बताएं कि यह उनके भविष्य के लिए कितना महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये अपनी प्रतिभा की खुश्बू बिखेरा।

Related Posts
Post Comments

Comments