राधाकृष्ण अकादमी बलिया के छात्रों ने हिन्दुस्तान ओलंपियाड में रचा इतिहास, वाराणसी में हुआ भव्य सम्मान समारोह




वाराणसी : राधाकृष्ण अकादमी के मेधावी छात्रों ने हिन्दुस्तान ओलंपियाड में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए ज़िला स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय टैलेंट हंट प्रतियोगिता हिन्दुस्तान मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित की जाती है। इस शानदार उपलब्धि के उपलक्ष्य में अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में विद्यालय के होनहार छात्र अनुज कुमार गुप्ता (कक्षा 11वीं कॉमर्स) को ज़िला रैंक 1 और राष्ट्रीय रैंक 70 प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। वहीं अंकुर तिवारी (कक्षा 11वीं कॉमर्स) ने ज़िला रैंक 2 और राष्ट्रीय रैंक 72 हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इन दोनों छात्रों को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि और भी विशेष है, क्योंकि ज़िला स्तर पर यह रैंक 32 प्रतिभागी विद्यालयों के बीच प्राप्त किए गए हैं।
इसके अलावा विद्यालय के अन्य प्रतिभाशाली छात्रों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। पर्व गुप्ता ने ज़िला रैंक 4 और राष्ट्रीय रैंक 1734 हासिल की, जबकि नैंसी राय (कक्षा 3) ने ज़िला रैंक 5 और राष्ट्रीय रैंक 2135 प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।यह उपलब्धि राधाकृष्ण अकादमी के छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का प्रमाण है। विद्यालय परिवार ने छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आकांक्षा मिश्रा एवं निदेशक आद्वित मिश्रा ने छात्रों को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी। कहा कि यह उपलब्धि पूरे विद्यालय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि विद्यालय आगे भी ऐसे मंचों पर छात्रों को प्रेरित करता रहेगा।

Related Posts
Post Comments

Comments