पति की हत्या से पहले कातिल दुल्हन ने बनाई थी यह रील, 'आसमां में जैसे बादल हो रहे हैं...'

पति की हत्या से पहले कातिल दुल्हन ने बनाई थी यह रील, 'आसमां में जैसे बादल हो रहे हैं...'

औरैया News : मैनपुरी के भोगांव निवासी दिलीप की हत्या की साजिश 17 मार्च को औरैया के हाईवे किनारे जिस होटल में रची गई, वहां प्रगति ने अंतिम बार एक रील भी बनाई थी। पुलिस ने जब अनुराग का मोबाइल खंगाला तो रील मिली। इसके अलावा कई आपत्तिजनक वीडियो भी मिले। रील में प्रगति आसमां में जैसे बादल हो रहे हैं... हम धीरे-धीरे पागल हो रहे हैं...गाने पर चेहरे व हाथों के जरिए प्रतिक्रिया देती नजर आ रही है। जांच में सामने आया है कि बुलावे पर अनुराग होटल देरी से पहुंचा था। इससे पहले प्रगति होटल पहुंच गई और कमरे में रील बनाकर अनुराग को भेजी थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, औरैया में हुई वारदात की पटकथा मैनपुरी में लिखी गई थी। दिलीप कुमार यादव मूलरूप से भोगांव के नगला दीपा का रहने वाला था। 5 मार्च को शादी के बाद दुल्हन प्रगति को वह परिजनों सहित विदा कराकर नगला दीपा ही लाया था। यहीं मुंह दिखाई की रस्म हुई थी। इसके बाद 10 मार्च की शाम प्रगति को उसके भाई रस्म के तहत मायके ले गए थे।

 

यह भी पढ़े बलिया में नवप्रवेशित बच्चों का शिक्षिका ने कुछ यूं किया Welcome

auraiya-murder

यह भी पढ़े CM दरबार पहुंचा पूजा की मौत का मामला, मुख्यमंत्री से मिलकर विधायक केतकी सिंह ने की यह मांग

12 मार्च को प्रगति दिबियापुर, औरैया स्थित दिलीप के ऑफिस में उससे मिलने आई थी। दो घंटे तक दोनों एक साथ रहे थे। 19 मार्च को भोगांव थाना क्षेत्र के नगला दीपा के निवासी कारोबारी दिलीप कुमार यादव (24) पर कन्नौज के उमर्दा में शूटरों ने हमला किया था। शूटरों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी थी।

21 मार्च को इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई। औरैया पुलिस ने खुलासा किया है कि दिलीप की हत्या उसकी ही पत्नी प्रगति ने ही कराई थी। उसने अपने प्रेमी फफूंद निवासी अनुराग यादव और अछल्दा निवासी शूटर रामजी नागर के जरिये करा दी। दो लाख रुपये में मामला तय हुआ था। प्रगति ने मुंह दिखाई में मिले एक लाख रुपये बतौर एडवांस हत्या के लिए दिए।

दिलीप के पिता सुमेर सिंह, मां सुमन देवी ने कहा कि जिस प्रकार उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कराई गई है, उसी प्रकार हत्यारोपियों को भी पुलिस एनकाउंटर में गोली मार दे। पिता सुमेर सिंह ने कहा कि वह अदालत में मुकदमा आखिरी दम तक लड़ेंगे। आरोपियों को फांसी की सजा दिलाकर ही अपने बेटे की हत्या का बदला लेंगे।

प्रगति की करतूत पर बड़ी बहन गुमसुम
प्रगति ने अपने पति की हत्या करवा दी। इसे लेकर उसकी बड़ी बहन पारूल गुमसुम हो गई है। उसकी इस करतूत से सुमेर सिंह यादव के हंसते-खेलते परिवार में मातम पसरा दिया। बड़ी बहन की आंखों में दुख का सैलाब इस कदर उमड़ रहा था, मानो वह कह रही हो कि छोटी ने करतूत की है, उसकी सजा उसे कानून देगा। मेरे दामन में उसका कलंक न लगाए जाए।

दिलीप की जिद के आगे झुका परिवार
मृतक दिलीप के भाई अक्षय यादव ने बताया कि वह चार भाई और एक बहन हैं। सबसे बड़े भाई संदीप यादव हैं, उनकी शादी पारुल के साथ 2019 में हुई थी। भाभी पारुल की छोटी बहन प्रगति और दिलीप के बीच तीन साल पहले बातचीत शुरू हुई थी। पिछले एक साल से दिलीप परिजनों से जिद कर रहा था कि उसकी शादी प्रगति के साथ ही कराई जाए। परिजन भी दिलीप की जिद के आगे झुक गए। दिलीप ने शादी में प्रगति के लिए आठ लाख से साड़ी और गहनों की खरीदारी की थी।

गोली लगने की सूचना पर आई थी सैफई
मृतक के भाई अक्षय यादव ने बताया कि भाई पर हमला होने की सूचना के बाद परिजन और पुलिस उसे सैफई मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे। यहां कुछ देर बाद ही प्रगति भी आ गई थी। सैफई मेडिकल कॉलेज से जब भाई को ग्वालियर ले गए, तो वह वहां भी साथ गई थी। इसके बाद परिजनों ने उसे वापस भेज दिया था। नहीं पता था कि वह इस कदर शातिर है कि साथ रहने का नाटक करते अपनी करतूत को छिपाने का खेल खेल रही है।

 

 

Source : AU

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र
बलिया : NMOPS केंद्रीय नेतृत्व विजय कुमार बंधु जी के निर्देशानुसार अटेवा पेंशन बचावो मंच,बलिया के तत्वावधान एवं जिला संयोजक...
लव मैरिज के 3 साल बाद पत्नी की गला काटकर हत्या, शव के साथ गुजारे तीन दिन
बलिया में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ कर परिवहन मंत्री ने दिया यह संदेश, बोले...
बलिया के इस स्कूल में खास अंदाज में मना वार्षिकोत्सव 'अभ्युदय 2024-25'
बलिया में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा घायल
गाजीपुर को मिली Summer Special Train, देखें समय-सारिणी और रूट
आबकारी इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, कार में खुद को मारी गोली