लव मैरिज के 3 साल बाद पत्नी की गला काटकर हत्या, शव के साथ गुजारे तीन दिन

लव मैरिज के 3 साल बाद पत्नी की गला काटकर हत्या, शव के साथ गुजारे तीन दिन

Agra Crime News : यूपी के आगरा से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने इलाके में दहशत फैला दी है। यहां प्रेम विवाह के तीन साल बाद युवक ने पत्नी की बेरहमी से गला और हाथ की कलाई काटकर हत्या कर दी। इसके बाद वो तीन दिन से लाश के साथ ही रह रहा था। विवाहिता के घरवालों को शक हुआ तो वे अचानक घर पहुंचे, तब इस हत्याकांड की जानकारी हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना आगरा के थाना नाई की मंडी क्षेत्र के सुंदर पाड़ा की है।

रिपोर्ट के अनुसार, शक्ति ने अपनी पत्नी शिवानी का गला काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शक्ति और शिवानी ने तीन साल पहले लव मैरिज की थी। हत्या के बाद शक्ति तीन दिन तक घर में शिवानी के शव के साथ रहा और उसे किसी सुरक्षित ठिकाने पर रखने की कोशिश करता रहा। इस दौरान शिवानी की बहन ने फोन किया और जैसे ही वह घर पहुंची। पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी शक्ति की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, हत्या की वास्तविक वजह जांच में सामने आएगी और मामले की गंभीरता को देखते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कैसे हुई शिवानी और शक्ति की मुलाकात
शिवानी ने सुंदरपाड़ा के रहने वाले शक्ति सिंह से 3 साल पहले शादी की थी। शिवानी का मायका भोपाल में है। शिवानी के माता-पिता की 4 साल पहले भोपाल में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद वह अपनी बड़ी बहन गीता के पास रहने के लिए आगरा आ गई थी। आगरा आने के बाद शिवानी की शक्ति से मुलाकात हुई और दोनों को प्रेम हो गया। दोनों ने राजी राजी शादी कर ली। शादी के बाद शिवानी को पता चला कि शक्ति सिंह भयंकर नशे का आदी है। शक्ति रोज नशा करने के बाद देर रात घर आता था और इस बात को लेकर रोज-रोज लड़ाई चलती थी। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से लड़ाई चल रही थी।

यह भी पढ़े NPRC बिगही ने रचा इतिहास : भव्य समारोह में सम्मानित हुए रिटायर शिक्षक और प्रतिभावान बच्चे, पूर्व विधायक ने बढ़ाया उत्साह

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

प्री-वेडिंग शूट के बाद पसंद नहीं आया दूल्हा : सात फेरे लेने से पहले दुल्हन ने दी दूल्हे की सुपारी, 5 गिरफ्तार प्री-वेडिंग शूट के बाद पसंद नहीं आया दूल्हा : सात फेरे लेने से पहले दुल्हन ने दी दूल्हे की सुपारी, 5 गिरफ्तार
भारत में शादी का बंधन बहुत ही पवित्र रिश्ता माना जाता है, लेकिन यही रिश्ता धोखे, साजिश और हत्या तक...
बलिया : मां की मौत के बाद ननिहाल में रह रही थी खुशी
Ballia News : मंदिर के पास से शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर अनशन
बलिया : लॉज में युवती की मौत मामले में युवक पर मुकदमा
बलिया के 66 एआरपी को बीएसए ने स्कूल के लिए किया कार्यमुक्त, देखें पूरी लिस्ट
NPRC बिगही ने रचा इतिहास : भव्य समारोह में सम्मानित हुए रिटायर शिक्षक और प्रतिभावान बच्चे, पूर्व विधायक ने बढ़ाया उत्साह
तीन डंपरों की टक्कर में लगी आग, ड्राइवर और खलासी की जलकर मौत