31 March Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल

31 March Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल

मेष
आपके लिए आज का दिन धन के मामले में ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने लेनदेन से संबंधित मामलों पर पूरा ध्यान दे। पारिवारिक खर्चों में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के साथ मिलकर किसी नए काम को करने की योजना बना सकते हैं। माताजी को कोई पैरों से संबंधित समस्या परेशान करेगी, जिसे लेकर आप परेशान रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा।

वृषभ
आपके लिए आज का दिन किसी जोखिम भरे काम पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आप किसी मामले में लापरवाही बिल्कुल ना करें। आप अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम बनाए रखें। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की साथी के बीच किसी बात को लेकर खटपट होने की संभावना है। आप किसी नए घर को खरीदने के लिए कोई डील फाइनल हो सकती है। आपको अपने सोचे समझे कामों को पूरा करने के लिए योजना बनाकर चलना होगा, तभी वह पूरे हो सकेंगे।

मिथुन
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को अच्छी सफलता हासिल करेंगे। विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई पर पूरा ध्यान देंगे। आपको वाहनों का भी पूरा सुख मिलेगा, लेकिन यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई उपहार मिल सकता है। परिवार में वरिष्ठ सदस्य यदि आपको कोई सलाह दे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

यह भी पढ़े स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम : बलिया बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश, ध्यान दें शिक्षक, यहां उपलब्ध हैं कोर्स

कर्क
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। उच्च अधिकारियों की कृपा आप पर बनी रहेगी। लंबे समय से परिवार में यदि कोई समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने से घबराना नहीं है। माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं। आप अपनी कला से लोगों को हैरान करेंगे। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

यह भी पढ़े गाजीपुर को मिली Summer Special Train, देखें समय-सारिणी और रूट

सिंह
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। साझेदारी में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे। आप दूसरों की मदद के लिए आगे आएंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आप परिवार के सदस्यों को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। आप अपनी वाणी व व्यवहार से कार्यक्षेत्र में किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य रखकर माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे।

कन्या
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आपका कोई जमीन-जायदाद से जुड़ा मामला सुलझेगा। आपके सामने कुछ ऐसे खर्च आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए करने पड़ेंगे। सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी अच्छी साख रहेगी। आपका कोई लेनदेन से जुड़ा मामला सुलझेगा। पूजापाठ में भी आप आगे चलेंगे। आपको अपने खान-पान पर पूरा नियंत्रण बनाए रखना होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में ढील बिल्कुल नहीं देनी है।

तुला
आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में कमजोर रहने वाला है। आपको कोई आंखों से संबंधित समस्या बढ़ सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके कामों की सराहना होगी। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको शासन व सत्ता का पूरा लाभ मिलेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को अपने प्रयासों में तेजी लानी होगी। आपका कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों में आगे बढ़ेंगे।

वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए चिंताओं से दूर रहने के लिए रहेगा। आपसे कर्तव्य आप भावनाओं में बहकर  कोई निर्णय ले सकते हैं। जीवन साथी की भावनाओं से आप खिलवाड़ बिल्कुल ना करें। आपको अपने करियर को चमकाने के लिए कोई अवसर हाथ लग सकता है। आपको बड़ों की बातों को ध्यान से सुना होगा। आपको कोई जिम्मेदारी मिल सकती है। परिवार में यदि कोई सदस्य विवाह योग्य हैं, तो उनके लिए  कोई बेहतर रिश्ता आ सकता है।

धनु
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। परिवार के सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपको कोई निर्णय सोच समझकर लेना होगा। जीवनसाथी की मदद से आपका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है। आप किसी अजनबी से कोई जरूरी जानकारी शेयर न करें। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अच्छा प्रमोशन मिलेगा। आपको किसी काम में यदि समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है।

मकर
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपकी भाई व बहनों से यदि आपकी किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है। आप अपने धन को शेयर मार्केट में सोच समझकर इन्वेस्टमेंट करें। बिजनेस में भी आपकी कुछ नई समस्याएं खड़ी होगी, जिससे आपको समझ नहीं आएगा कि अपने बिजनेस को आप कैसे आगे बढ़ाएं। आपको किसी एक्सपर्ट की राय से चलने की आवश्यकता होगी। आपको अपने सोचे समझे कामों को पूरा करने के लिए थोड़ा धैर्य रखना होगा।

कुंभ
आज आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। आप दूसरों के बहकावे में ना आए और पूजापाठ में आपका खूब मन लगेगा। आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए भी आगे आएंगे। अपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आज आपको वापस दे सकता है। संतान ने यदि किसी परीक्षा के लिए आवेदन किया था, तो वह उसे देने आ सकती है। आप यदि कोई लोन लेने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे थे, तो वह आपको मिल सकता है।

मीन
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आप अपने परिवार में छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करने में कुछ समय व्यतीत करेंगे। आपको कामो को लेकर ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आपको बिजनेस में कोई बड़ी सफलता हासिल होगी और आप कुछ नये उपकरणों को भी शामिल करेंगे। आपको जिम्मेदारियां से घबराना नहीं है। परिवार में बड़े-बड़े सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आप अपने काम को लेकर किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र
बलिया : NMOPS केंद्रीय नेतृत्व विजय कुमार बंधु जी के निर्देशानुसार अटेवा पेंशन बचावो मंच,बलिया के तत्वावधान एवं जिला संयोजक...
लव मैरिज के 3 साल बाद पत्नी की गला काटकर हत्या, शव के साथ गुजारे तीन दिन
बलिया में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ कर परिवहन मंत्री ने दिया यह संदेश, बोले...
बलिया के इस स्कूल में खास अंदाज में मना वार्षिकोत्सव 'अभ्युदय 2024-25'
बलिया में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा घायल
गाजीपुर को मिली Summer Special Train, देखें समय-सारिणी और रूट
आबकारी इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, कार में खुद को मारी गोली