बलिया में शिक्षक के घर चोरी, चाकूबाजी में दो गिरफ्तार
On




शिक्षक के घर चोरी
Ballia News : रसड़ा क्षेत्र के छितौनी गांव में 15 मार्च की रात चोरों ने शिक्षक राम प्रताप गौतम (निवासी मलफ हरसेनपुर, थाना नगरा) के घर से 35 हजार समेत लाखों का सामान चुरा लिया।तहरीर में शिक्षक ने बताया है कि वह छितौनी में घर बनाकर परिवार समेत निवास करते हैं। 12 मार्च को परिवार के साथ हरसेनुपर चले गए। छुट्टी बिताने के बाद 15 मार्च को छितौनी स्थित घर आए तो दरवाजे का ताला टूटा था। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
तीन लोगों को चाकू मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
रेवती थाना के मरौवती (भैसहा) में होली के दिन चाकू मारकर तीन लोगों को घायल करने वाले आरोपी मनीष सिंह निवासी मरौटी भैंसहा व मुन्ना यादव को उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ल ने जोड़ा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
18 Mar 2025 07:26:16
शिक्षक के घर चोरीBallia News : रसड़ा क्षेत्र के छितौनी गांव में 15 मार्च की रात चोरों ने शिक्षक राम...
Comments