बलिया : सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में समारोह, रेल अफसर निर्भय नारायण सिंह ने कही ये बात

बलिया : सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में समारोह, रेल अफसर निर्भय नारायण सिंह ने कही ये बात

Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत पांच वरिष्ठ शिक्षकों की सेवानिवृत्ति पर भव्य विदाई दी गई। ब्लॉक संसाधन केंद्र बेलहरी पर आयोजित समारोह में 31 मार्च को रिटायर हो रहे शिक्षकों ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा करने के साथ ही सुझाव भी दिया। इस दौरान कई बार भावुक पल भी आया।  

मुख्य अतिथि रेल मंत्रालय के आईईआरटीएस निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि एक शिक्षक अपने जीवन के अंत तक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता है। समाज को हमेशा नई दिशा प्रदान करता है। शिक्षक का संबंध केवल विद्यार्थी को शिक्षा देने से ही नहीं होता, बल्कि वह अपने विद्यार्थी को हर मोड़ पर सही राह दिखाता है।कहा कि मैं भी इससे पहले एक शिक्षक की भूमिका में रहकर ही आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने कहा कि मेरी मंगल कामना हैं कि भगवान आप सभी को दीर्घायु प्रदान करें एवं स्वस्थ रखें, ताकि किसी समस्या पर आपके अनुभव का लाभ लिया जा सकें।

IMG-20250329-WA0281

यह भी पढ़े लव मैरिज के 3 साल बाद पत्नी की गला काटकर हत्या, शव के साथ गुजारे तीन दिन

31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्ति हो रहे प्राशिसं बेलहरी के पूर्व अध्यक्ष विद्यासागर दुबे, विपिन बिहारी तिवारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बिगही, राजेंद्र शुक्ला प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बेलहरी, श्रीकृष्ण कुमार उपाध्याय प्रधानाध्यापक पीएम श्री विद्यालय हल्दी व अशोक कुमार मिश्रा प्रधानाध्यापक प्रावि दिघार नई बस्ती को सभा अध्यक्ष अजय किशोर सिंह (पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी), मुख्य अतिथि निर्भय नारायण सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार सहित प्राथमिक शिक्षा संघ के सदस्यों द्वारा अंगवस्त्रम औऱ मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े घरवालों को बता देना… पत्नी की हत्या कर सूटकेस में भर दी लाश, हिला देगा यह हत्याकांड

अध्यक्षीय उदबोधन में अजय किशोर सिंह ने कहा कि शिक्षक सेवानिवृत होने के बाद शासकीय सेवा से मुक्त होकर सामाजिक जीवन में प्रवेश करता है। इसलिए उनकी जिम्मेदारियां बहुत हो जाती हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी के अध्यक्ष शशिकांत ओझा ने कहा कि सेवानिवृत होने वाले सभी शिक्षक हमेशा मेरे मार्गदर्शक रहे हैं। आगे भी मैं इनका आशीर्वाद प्राप्त करता रहूंगा।

कार्यक्रम को ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, राजीव कुमार दुबे, जीवेश सिंह, राकेश सिंह, श्रीमती कमला सिंह, राज्य शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती (डॉक्टर) निर्मल गुप्ता, संतोष कुमार सिंह मंत्री, मिथिलेश कुमार सिंह पूर्व मंत्री सहित तमाम शिक्षकों ने संबोधित किया। इस अवसर पर अमित वर्मा, राजेश शर्मा, श्रीमती आशा गुप्ता, निर्मल सिंह, प्रभात उपाध्याय, राजेश यादव, राजीव उपाध्याय, श्रीराम चौबे, रवि कुमार, शिव प्रकाश तिवारी इत्यादि अध्यापक उपस्थित रहे। संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी के संरक्षक बृज किशोर पाठक ने किया। 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र
बलिया : NMOPS केंद्रीय नेतृत्व विजय कुमार बंधु जी के निर्देशानुसार अटेवा पेंशन बचावो मंच,बलिया के तत्वावधान एवं जिला संयोजक...
लव मैरिज के 3 साल बाद पत्नी की गला काटकर हत्या, शव के साथ गुजारे तीन दिन
बलिया में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ कर परिवहन मंत्री ने दिया यह संदेश, बोले...
बलिया के इस स्कूल में खास अंदाज में मना वार्षिकोत्सव 'अभ्युदय 2024-25'
बलिया में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा घायल
गाजीपुर को मिली Summer Special Train, देखें समय-सारिणी और रूट
आबकारी इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, कार में खुद को मारी गोली