बलिया में दर्शन करने आये चाचा-भतीजे की डूबने से मौत

बलिया में दर्शन करने आये चाचा-भतीजे की डूबने से मौत

Ballia News : मनियर थाना क्षेत्र अन्तर्गत संत शरणदास बाबा के मंदिर पर गोरखपुर से कुछ श्रद्धालु दर्शन करने आये थे, जो मन्दिर से लगभग 4-5 किलोमीटर दूर सरयू नदी में नहाने चले गए।नहाते समय डूबने से चाचा-भतीजे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सोनी देवी पत्नी गोविंद पटेल (निवासी डुमरी बसंत टोला थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर) रविवार को गांव के लोगों एवं देवर भीम पटेल (30) पुत्र राम उग्रह पटेल एवं पुत्र वीरू पटेल (15) पुत्र गोविंद पटेल के साथ मनियर के नवका ब्रह्म स्थान पर पूजा करने आई थी। मंगलवार की सुबह वह पुत्र एवं देवर के साथ मनियर थाना क्षेत्र के रिगवन ककरघट्टा मठिया पर सरजू नदी में स्नान करने पहुंची थी। स्नान करते वक्त उसका देवर भीम पटेल एवं पुत्र वीरू पटेल गहरे पानी में चले गए। देखते देखते सोनी देवी के आंखों से दोनों ओझल हो गए।

देवर एवं पुत्र को डूबते देखकर सोनी देवी दहाड़े मारकर रोने लगी। सोनी देवी ने बताया कि उसका पति बाहर में नौकरी करता है। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी मनियर रत्नेश कुमार दुबे मौके पर दलबल के साथ पहुंचे। लोगों के प्रयास से दोनों को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। गोताखोरों एवं जाल मंगाने तथा एनडीआरएफ को बुलाने की चर्चा चल रही थी तभी करीब 11:30 बजे स्थानीय मछुआरा हीरामन बिंद ने जाल डाला तो दोनों लोगों का शव जाल में फंस गया। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

यह भी पढ़े बलिया में सरेआम गुंडई : बेटी से छेड़रानी का विरोध करने पर पिता को बुरी तरह पीटा, रेफर

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े Ballia News : मंदिर के पास से शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर अनशन

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

प्री-वेडिंग शूट के बाद पसंद नहीं आया दूल्हा : सात फेरे लेने से पहले दुल्हन ने दी दूल्हे की सुपारी, 5 गिरफ्तार प्री-वेडिंग शूट के बाद पसंद नहीं आया दूल्हा : सात फेरे लेने से पहले दुल्हन ने दी दूल्हे की सुपारी, 5 गिरफ्तार
भारत में शादी का बंधन बहुत ही पवित्र रिश्ता माना जाता है, लेकिन यही रिश्ता धोखे, साजिश और हत्या तक...
बलिया : मां की मौत के बाद ननिहाल में रह रही थी खुशी
Ballia News : मंदिर के पास से शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर अनशन
बलिया : लॉज में युवती की मौत मामले में युवक पर मुकदमा
बलिया के 66 एआरपी को बीएसए ने स्कूल के लिए किया कार्यमुक्त, देखें पूरी लिस्ट
NPRC बिगही ने रचा इतिहास : भव्य समारोह में सम्मानित हुए रिटायर शिक्षक और प्रतिभावान बच्चे, पूर्व विधायक ने बढ़ाया उत्साह
तीन डंपरों की टक्कर में लगी आग, ड्राइवर और खलासी की जलकर मौत