Ballia Education : राधाकृष्ण अकादमी में शानदार रही अभिभावकों की सहभागिता, छात्रों के लिए यादगार स्नातक समारोह
Radhakrishna Academy




Ballia News : राधाकृष्ण अकादमी (Radhakrishna Academy), संवरूबंध, बलिया में कक्षा नर्सरी से 9वीं एवं 11वीं तक के छात्रों के लिए अभिभावक-शिक्षक मीटिंग (PTM) और UKG व 5वीं कक्षा के छात्रों के लिए भव्य स्नातक समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन अभिभावकों और छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा, जिसमें उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला।
PTM के दौरान अभिभावकों की जबरदस्त उपस्थिति देखी गई, जिससे उनकी जागरूकता और बच्चों की प्रगति के प्रति उनकी गहरी रुचि स्पष्ट हुई। उन्होंने शिक्षकों से बातचीत कर बच्चों की शैक्षणिक उन्नति और आगामी योजनाओं पर चर्चा की। विद्यालय के शिक्षकों ने भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी, जिसे अभिभावकों ने खूब सराहा।
स्नातक समारोह छात्रों के लिए एक यादगार क्षण बना, जहां UKG और 5वीं कक्षा के विद्यार्थियों को उनके अगले शैक्षणिक स्तर पर प्रवेश करने के लिए शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर ने उनकी नई यात्रा की शुरुआत को विशेष बना दिया। बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
विद्यालय की ओर से उप-प्रधानाचार्य जीवेश पांडेय, परीक्षा नियंत्रक अमित गुप्ता और समन्वयक विवेक सिंह ने इस बैठक को सफलतापूर्वक संचालित किया। इस भव्य आयोजन का नेतृत्व प्रधानाचार्या श्रीमती आकांक्षा मिश्रा एवं निदेशक आद्वित मिश्रा द्वारा किया गया। विद्यालय परिवार ने इस सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के संवाद और प्रेरणादायक कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प लिया।

Related Posts
Post Comments

Comments