Ballia पुलिस के हत्थे चढ़े नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले दो युवक
Ballia Police arrested two youths who raped a minor girl




Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम दोकटी पुलिस टीम को सफलता मिली है। पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए.पुलिस ने चालान न्यायालय किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
19 फरवरी को दोकटी थाने पर वादी ने तहरीर देकर बताया कि 18 फरवरी की शाम मेरी नाबालिग भतीजी को राजनाथ यादव पुत्र लल्लन यादव, मुन्ना यादव उर्फ संजीत यादव पुत्र सुनेश्वर यादव (निवासीगण : बहुआरा थाना दोकटी, बलिया) ने बहला फुसलाकर भगा ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 137 (2)/87 बीएनएस पंजीकृत कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया।
इसी क्रम में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक दोकटी के नेतृत्व में उप निरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्र चौकी प्रभारी कस्बा लालगंज मय हमराह कां. बृजेश यादव, नरसिंह पटेल, महेन्द्र पटेल व धर्मेन्द्र प्रताप यादव ने धारा 137(2)/87 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त राजनाथ यादव व मुन्ना यादव उर्फ संजीत यादव को गिरफ्तार किया गया। अपहृता/पीड़िता का अन्तर्गत धारा 180 बीएनएनएस के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376(2) (छ), 386, 328 भादवि व 5जी/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए धारा 137(2),87 बीएनएस की घटोत्तरी की गई।

Related Posts
Post Comments

Comments