अश्लील फिल्में दिखाकर छात्राओं से छेड़खानी करने वाला सहायक अध्यापक सस्पेंड, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज




UP News : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद से हैरान करने वाली घटना सामने आयी है। यहां गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक शिक्षक पर छात्राओं को ब्लू फिल्म दिखाने तथा छेड़खानी का आरोप लगा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय संतलिया के सहायक अध्यापक प्रभाकर श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया। वहीं, सिरसिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोप है कि सहायक शिक्षक ने पहले पांच मार्च को विद्यालय की एक छात्रा को कक्षा कक्ष में अकेले बुलाकर ब्लू फिल्म दिखाई। छात्रा ने परिजनों से शिकायत की, तब शिक्षक ने माफी मांगकर किसी तरह से मामले को सुलझाया। 12 मार्च को फिर उसने दूसरी छात्रा को ब्लू फिल्म दिखाई। सोमवार को परिजनों के विरोध के बाद बीएसए ने बीईओ गिलौला के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच कराई तो आरोप प्रथम दृष्टया सही मिला।
बीएसए ने सहायक अध्यापक प्रभाकर श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए बीईओ गिलौला अखिलेश कुमार को जांच अधिकारी नामित कर दिया। वहीं, सिरसिया पुलिस ने दोनों छात्राओं के परिजनों की तहरीर पर पॉक्सो व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Posts
Post Comments

Comments