पति की हत्या कर प्रेमी संग हनीमून मनाने मनाली चली गई थी मुस्‍कान 

पति की हत्या कर प्रेमी संग हनीमून मनाने मनाली चली गई थी मुस्‍कान 

मेरठ : सौरभ का कत्ल करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ शिमला चली गई, वहां पर दोनों ने एक मंदिर में शादी की। उसके बाद हनीमून मनाने के लिए मनाली चले गए। पहले से ही दोनों ने ऑनलाइन होटल बुक कर लिए थे। बताया जाता है कि शादी और हनीमून के लिए आबूलेन से कपड़ों की खरीदारी तक करके गए थे। बताया जाता है कि वहां पर दोनों ने जमकर रोजाना बीयर और वाइन पी। मौज मस्ती कर 13 दिन बाद सोमवार को वापस लाैट गए थे। उसके बाद दोनों अपने अपने घर चले गए।

मुस्कान और साहिल ने मनाली से लौटने के बाद मंगलवार की सुबह ड्रम को उठाकर बाहर फेंकने की कोशिश की। दोनों ड्रम नहीं उठा सके। उसके बाद मुस्कान ने चार मजदूरों को बुलाया। वह भी ड्रम को उठाने में नाकाम रहे। काफी देर तक ई-रिक्शा घर के बाहर खड़ा रहा। ड्रम बाहर नहीं आने पर मजदूर अपना ई-रिक्शा लेकर निकल गए। इसलिए पुलिस ने ड्रम को मौके से ही बरामद किया।

पीहू रह गई अकेली
पांच साल की मासूम पीहू का 28 फरवरी को जन्मदिन था। पीहू ने मम्मी पापा के संग केट काटकर जन्मदिन मनाया। बच्ची को क्या पता था कि मम्मी-पापा के संग यह उसका अंतिम जन्मदिन है। मुस्कान की करतूत से सौरभ जिंदगी से चला गया, जबकि मुस्कान जेल चली गई। पीहू अकेली रह गई है। फिलहाल उसे मुस्कान की मां कविता रस्तोगी के पास रखा गया है। हालांकि, सौरभ की मां रेनू का कहना है कि पीहू को बेटे की आखिरी निशानी समझकर घर लेकर आएंगे। एसपी सिटी का कहना है क‍ि फिलहाल दोनों को जेल भेजकर बच्ची के बारे में भी निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़े Ballia News : एक अप्रैल से बदले हुए समय पर खुलेंगे बेसिक स्कूल, जानिए नई टाइमिंग

शव के टुकड़े कर ड्रम के अंदर जमा दिए सीमेंट
एसपी स‍िटी आयुष व‍िक्रम स‍िंह ने बताया क‍ि मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी की हत्या को उसकी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अंजाम दिया। शव के टुकड़े कर ड्रम के अंदर सीमेंट में जमा दिए। उसके बाद प्रेमी संग शिमला चली गई। पुलिस ने हत्या का राजफाश करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़े तीन करोड़ में हाईटेक होंगे बलिया शहर के ये 10 चौराहे

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र
बलिया : NMOPS केंद्रीय नेतृत्व विजय कुमार बंधु जी के निर्देशानुसार अटेवा पेंशन बचावो मंच,बलिया के तत्वावधान एवं जिला संयोजक...
लव मैरिज के 3 साल बाद पत्नी की गला काटकर हत्या, शव के साथ गुजारे तीन दिन
बलिया में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ कर परिवहन मंत्री ने दिया यह संदेश, बोले...
बलिया के इस स्कूल में खास अंदाज में मना वार्षिकोत्सव 'अभ्युदय 2024-25'
बलिया में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा घायल
गाजीपुर को मिली Summer Special Train, देखें समय-सारिणी और रूट
आबकारी इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, कार में खुद को मारी गोली