Road Accident : बलिया में ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर, युवक की मौत




Ballia News : एनएच 31 पर स्थित नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवा नारायणपुर में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। एक युवक की मौके पर मौत हो गई। दूसरे युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एक घंटे तक एनएच जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।
गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र के कनुआन गांव निवासी गोवर्धन शर्मा की बेटी का कोरंटाडीह चौकी स्थित मां मंगला भवानी मंदिर में वर पक्ष के लोगों का देखने का कार्यक्रम था। जिसमें बेटा रविशंकर शर्मा (19) आया था। कार्यक्रम के बाद अपने भांजे बलवंत कुमार (20) निवासी मेड़वरा कलां के साथ बाइक से घर जा रहा था। कोटवा नारायणपुर इंटर काॅलेज के पास ट्रक की चपेट में उसकी बाइक आ गई। इसमें रविशंकर की मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने घायल बलवंत को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को एनएच-31 पर रखकर जाम कर दिया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर, सीओ सदर मुहम्मद उस्मान, एसडीएम सहित कई थाने की पुलिस पहुंच गई। काफी देर तक मान मनव्व्ल के बाद अधिकारियों के आश्वासन पर जाम समाप्त हो सका।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments