ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर : आना-जाना होगा आसान, इन स्पेशल ट्रेनों में खाली चल रहीं सीटें
Railway News




वाराणसी : होली पर्व के अवसर पर रेल यात्रियों के सुगम यातायात के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनों का संचलन किया जा रहा है। इन विशेष ट्रेनों में 18 मार्च, 2025 को दोपहर तक बर्थ/सीट की उपलब्धता निम्नवत है। जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने कहा है कि यात्रीगण इन विशेष गाड़ियों में बर्थ/सीट आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुखद एवं आरामदेह बनावें।
-गोरखपुर से 26 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 80 बर्थ उपलब्ध है।
-छपरा से 26 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05113 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 25, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 106 एवं शयनयान श्रेणी में 231 बर्थ उपलब्ध है।
-गोरखपुर से 23 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-खातीपुरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 47 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 398 बर्थ उपलब्ध है।
-गोरखपुर से 30 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-खातीपुरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 17, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 56 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 513 बर्थ उपलब्ध है।
-मऊ से 20 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-अम्बाला कैंट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 75 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 89 बर्थ उपलब्ध है।
-मऊ से 27 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-अम्बाला कैंट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 99, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 330 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 115 बर्थ उपलब्ध है।
-छपरा से 28 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 461 बर्थ उपलब्ध है।
-गोरखपुर से 20 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 415 बर्थ उपलब्ध है।
-गोरखपुर से 27 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 415 एवं शयनयान श्रेणी में 143 बर्थ उपलब्ध है।
-लालकुआँ से 22 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05074 लालकुआँ-क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण (बेंगलुरु स्टेशन) विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 139 बर्थ उपलब्ध है।
-लालकुआँ से 29 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05074 लालकुआँ-क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण (बेंगलुरु स्टेशन) विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 519 बर्थ उपलब्ध है।
-टनकपुर से 24 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 25 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 85 बर्थ उपलब्ध है।
-टनकपुर से 26 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 23 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 120 बर्थ उपलब्ध है।
-टनकपुर से 28 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 24 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 110 बर्थ उपलब्ध है।
-गोरखपुर से 29 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05007 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 133 एवं शयनयान श्रेणी में 205 बर्थ उपलब्ध है।
-लालकुआँ से 23 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 130 एवं शयनयान श्रेणी में 231 बर्थ उपलब्ध है।
-लालकुआँ से 30 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 156 एवं शयनयान श्रेणी में 472 बर्थ उपलब्ध है।
-छपरा से 24 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 235 बर्थ उपलब्ध है।
-छपरा से 31 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 14 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 512 बर्थ उपलब्ध है।
-लालकुआँ से 20 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05060 लालकुआँ-कोलकाता विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 46 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 123 बर्थ उपलब्ध है।
-लालकुआँ से 27 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05060 लालकुआँ-कोलकाता विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 55, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 212 एवं शयनयान श्रेणी में 243 बर्थ उपलब्ध है।
-कासगंज से 20 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05092 कासगंज-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 60, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 217 एवं शयनयान श्रेणी में 253 बर्थ उपलब्ध है।
-कासगंज से 24 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05092 कासगंज-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 62, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 242 एवं शयनयान श्रेणी में 254 बर्थ उपलब्ध है।
-गोरखपुर से 30 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 26 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 491 बर्थ उपलब्ध है।

Related Posts
Post Comments

Comments