Ballia News : फंदे पर झूली विवाहिता, शव उतारकर सो गया पूरा परिवार, सुबह पति ने बुलाई पुलिस




बांसडीह, बलिया : बांसडीह कस्बे के पश्चिम टोला वार्ड नं. 10 निवासी रेनू देवी पत्नी विनोद शर्मा उर्फ करेंट ने संदिग्ध परस्थितियों में शुक्रवार की रात अपने कमरे में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर इहलीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया।
बताया जा रहा है कि पति और पत्नी में रात को कुछ वाद विवाद हुआ था। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है। शुक्रवार कि रात नौ बजे घटना होने के बाद पति सहित अन्य परिवार वाले सो गए। सुबह होने पर खुद पति विनोद ने ही पुलिस को सूचना दी। विनोद शर्मा का विवाह नौ वर्ष पहले चकिया जिला भोजपुर बिहार में हुआ था। मृतका रेनू के छोटे छोटे दो पुत्र और दो पुत्री है। इस संबंध में प्रभारी कोतवाल नीरज कुमार यादव ने बताया कि मृतका के मायके वालों को सूचना दी जा रही है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
विजय कुमार गुप्ता

Related Posts
Post Comments

Comments