Ballia Crime News : उच्च प्राथमिक विद्यालय में चाकूबाजी, 8वीं का छात्र रेफर




बांसडीह, बलिया : बांसडीह कोतवाली से महज 100 मीटर दूर स्थित जूनियर हाई स्कूल में सुबह सुबह हुई चाकूबाजी में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में अध्यापकों ने छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वही छात्र को चाकू मारने वाला छात्र फरार हो गया।
जूनियर हाई स्कूल में परीक्षा चल रही है। शुक्रवार की सुबह छात्र छात्राएं प्रार्थना के लिए जुटे हुए थे। प्रार्थना समाप्त होने के बाद छात्र छात्राएं अपने अपने कक्षा में जाने लगे, तभी कस्बे के पश्चिम टोला निवासी कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्र रवि वर्मा (15) पुत्र कृष्ण वर्मा को कक्षा सातवीं के छात्र ने चाकू मार दिया।
रवि विद्यालय प्रांगण में ही गिरकर तड़फड़ाने लगा। रवि के पेट से खून निकलता देख छात्र छात्राओं में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद अध्यापकों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए छात्र को अस्पताल पहुंचाया। इसी बीच, आरोपी छात्र फरार हो गया। इस संबंध में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आरोपी छात्र पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित है परिजन
विद्यालय में हुई चाकूबाजी की घटना से छात्र छात्राओं के परिजनों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है। घटना में छात्र की माता सविता देवी ने बताया कि मेरा पुत्र का किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, फ़िर मेरे बेटे को चाकू मारा गया।
विजय कुमार गुप्ता

Related Posts
Post Comments

Comments