बलिया में 19 अप्रैल को चंद्रशेखर हॉफ मैराथन, प्रथम पुरस्कार एक लाख
Chandrashekhar Half Marathon




बलिया : राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति की हुई बैठक में छठवें चंद्रशेखर हॉफ मैराथन 2025 का खाका तैयार किया गया। इस बार चंद्रशेखर हॉफ मैराथन 19 अप्रैल को होगी। प्रथम विजेता को एक लाख, द्वितीय को 51 हजार तथा तृतीय को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। यही नहीं, 25वें स्थान तक के धावकों को भी पुरस्कृत किया जायेगा। चतुर्थ पुरस्कार 15 हजार, पंचम पुरस्कार आठ हजार, छठवां पुरस्कार चार हजार तथा सप्तम पुरस्कार दो हजार है। वहीं, आठवें से 21वें स्थान तक 1000 तथा 22वें से 25वीं स्थान तक पुरस्कार 500 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। इससे इतर सभी प्रतिभागियों को परिधान, आवास एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क की जायेगी।
सांसद नीरज शेखर के आवास चन्द्रशेखर नगर झोपड़ी पर शुक्रवार को हुई बैठक में धर्मेन्द्र प्रताप ने बताया कि समिति प्रत्येक वर्ष युवा तुर्क चंद्रशेखर जी के जन्म दिवस को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए भव्य तरीके से चन्द्रशेखर हॉफ मैराथन सद्भावना दौड़ का आयोजन करती है। इस वर्ष यह सद्भावना दौड़ 19 अप्रैल को होगी। डॉ भवतोष पाण्डेय व प्रधान प्रतिनिधि उमेश सिंह ने चन्द्रशेखर हॉफ मैराथन सद्भावना दौड़ प्रतियोगिता में जनपद के सभी लोगों को शामिल होने का आह्वान किया गया है। सद्भावना दौड़ का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द्र, समरसता एवं शांति है।
वहीं, राघव सिंह ने कहा कि देश की शान व बलिया के गौरव पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के आदर्श एवं उत्कृष्ट विचार से अभिप्रेरित होकर राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति का गठन 2016 में हुआ। यह समिति चंद्रशेखर जी के आदर्शों एवं उनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित है। गर्व की बात है कि श्रद्धशेखर जी इब्राहिम पट्टी जैसे छोटे गांव की पगडंडियो से निकलकर देश के प्रधानमंत्री तक का सफर तय किये और बागी बलिया का नाम देश ही नहीं, पूरे विश्व में रोशन किये। इसके पूर्व चन्द्रशेखर मैराथन परिवार द्वारा चन्द्रशेखर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बैठक की शुरुआत हुई।
बैठक में डॉ प्रवीण सिंह, अखिलेश सिंह, किसान नेता संतोष सिंह, मनीष सिंह, रणजीत सिंह मंटू, धर्मवीर सिंह, पंकज राय, परमात्मा यादव, रुस्तम अली, संजय सिंह, राजेश सिंह, राकेश कुमार सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, अमित गिरि, सिद्धार्थ शंकर सिंह, अदालत सिंह, कमलेश सिंह, अमित सिंह, कृष्णकांत यादव, सुधीर सिंह, शिवानन्द शाह, डॉ रामप्रकाश, समरबहादुर सिंह, रोशन सिंह, गुरुदेव सिंह, अनुप सिंह, आशुतोष सिंह, विवेक सिंह, भवतोष पाण्डेय, नितेश सिंह, अजय सिंह, धीरेन्द्र राय, सर्वेश सिंह, रजनीश प्रताप सिंह, संजीव श्रीवास्तव, मनीष कुमार सिंह, पिंटू गोंड, भूदेव पांडे, गुड्डु तिवारी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सुधीर कुमार सिंह व संचालन मनोज शर्मा ने किया। वहीं, सभी के प्रति समिति के सचिव उपेन्द्र सिंह ने आभार जताया।

Related Posts
Post Comments

Comments