Ballia News : चाय में नशा मिलाकर छात्रा से किया कांड, अब बना रहा निकाह का दबाव, एक्शनमोड में पुलिस

Ballia News : चाय में नशा मिलाकर छात्रा से किया कांड, अब बना रहा निकाह का दबाव, एक्शनमोड में पुलिस

बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने दूसरे समुदाय के युवक पर बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार, जबरन धर्म परिवर्तन और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। कॉलेज आते-जाते वक्त आज़ाद अंसारी पुत्र मुस्तफा अंसारी रास्ते में उसे रोककर छेड़छाड़ और जबरदस्ती बात करने की कोशिश करता था।


17 दिसंबर 2024 को आरोपी ने उसे फाइनेंस कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेल्थरारोड बुलाया और एक होटल में ले गया। वहां चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल से अश्लील वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसका शोषण किया। युवती ने बताया कि 11 मार्च 2025 की सुबह जब वह रिजल्ट देखने कॉलेज जा रही थी, तभी आरोपी ने उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाया और बेल्थरारोड ले गया। वहां से आरोपी उसे ट्रेन में बैठाकर मुंबई ले गया और एक मकान में दो दिन तक रखा।


इसके बाद आरोपी ने युवती पर इस्लाम कबूल करने और जबरन निकाह करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसने विरोध किया तो आरोपी ने फिर बलात्कार किया। युवती ने बचने के लिए घर वापस जाने की बात कही, तब आरोपी ने उसे बलिया लाकर छोड़ दिया। घर लौटने के बाद पीड़िता ने पूरी घटना परिजनों को बताई। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी की वजह से वह गर्भवती हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी आज़ाद अंसारी पुत्र मुस्तफा अंसारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64, 351(3), 3 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021-5 (1) के तहत केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़े Ballia News : वार्षिक रिपोर्ट कार्ड पाकर खुशी से झूम उठे MTCS के बच्चे

पुलिस का क्या कहना

यह भी पढ़े बलिया में नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर कवि-संगीत गोष्ठी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने किया शुभारम्भ

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने बताया कि सिकन्दरपुर थाना पर 26 मार्च को आवेदिका द्वारा अपने 19 वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म किये जाने के संबंध में अप्लीकेशन दी गयी, जिस पर थाना सिकन्दरपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। तहरीर में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 03 टीम लगा दी गयी हैं। इससे पूर्व आवेदिका द्वारा 13 मार्च को अपनी 19 वर्षीय पुत्री की गुमशुदगी के संदर्भ में थाना सिकन्दरपुर पर सूचना दी गयी थी। उसके बाद गुमशुदा पुत्री के साथ आवेदिका 17 मार्च को थाना सिकन्दरपुर पर आयी और तहरीर दिया कि मेरी पुत्री अपने मौसी के घर चली गयी थी, अब वापस आ गयी है। गुमशुदगी के संदर्भ में दी गयी तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं चाहती हूं। उसके पश्चात उन्होने पुनः एक तहरीर दी, जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। कार्यवाही की जा रही है।

रोहित सिंह मिथिलेश

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

पटना-बलिया-पटना विशेष ट्रेन संचालन पर रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, देखें ताजा अपडेट पटना-बलिया-पटना विशेष ट्रेन संचालन पर रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, देखें ताजा अपडेट
Ballia News : रेलवे प्रशासन (Railway Administration) द्वारा यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते 05297/05298 पाटलिपुत्र-बलिया-पाटलिपुत्र...
‘उमराव जान’ से बेहतर कोई हमराही हो ही नहीं सकता
स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम : बलिया बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश, ध्यान दें शिक्षक, यहां उपलब्ध हैं कोर्स
मरा समझ कर युवती को नदी के किनारे फेंका, सामने आया चौकान्ने वाला सच
बलिया : टैंकर की चपेट में आने से किशोर की मौत, सड़क हादसे में चाचा-भतीजा घायल, दो गिरफ्तार
31 March Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया में नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर कवि-संगीत गोष्ठी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने किया शुभारम्भ