सनबीम एप्रिसिएशन & कॉनफ्लूएंस अवार्ड 2025 : पूर्वांचल का सुपर किंग बना बलिया का सनबीम स्कूल

सनबीम एप्रिसिएशन & कॉनफ्लूएंस अवार्ड 2025 : पूर्वांचल का सुपर किंग बना बलिया का सनबीम स्कूल

Sunbeam School Ballia : बलिया का सनबीम स्कूल ना केवल बलिया, बल्कि सनबीम ग्रुप ऑफ एसोसिएशन द्वारा संचालित पूर्वांचल के सभी जिलों में अपनी कार्यशैली और उपलब्धियों के दम पर 'सुपर किंग' बना है। सनबीम बलिया ने शीर्ष शिखर पर अपना परचम लहराते हुए एक बार फिर उत्कृष्टता का परिचय दिया है। यह जिले के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि 25 मार्च 2025 को वाराणसी में डीएचके एडुसर्व द्वारा आयोजित एप्रिसिएशन कॉनक्लेव 2024-25 में सनबीम बलिया ने अपनी विशिष्टता का परचम फैलाया है। यह विद्यालय प्रबंधन के कुशल नेतृत्व और दूरगामी सोच का नतीजा है कि सनबीम बलिया इस कॉनक्लेव में उत्तर प्रदेश के कई अन्य जिलों में संचालित सनबीम स्कूलों में अग्रणी रहा, जिसका परिणाम है कि विद्यालय के छात्र आज सभी प्रतियोगिताओं में अव्वल रहते हैं।

बता दें कि वाराणसी स्थित सनबीम ग्रुप अपने द्वारा संचालित समस्त सनबीम स्कूलों द्वारा किए जा रहे शैक्षिक कार्यों की प्रतिपुष्टि के लिए प्रतिवर्ष प्रशंसा संगम समारोह का आयोजन करता है। इस सम्मान समारोह में  प्रतिवर्ष बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों का चयन, सनबीम ग्रुप की विशिष्ट कमेटी क्वालिटी, कंट्रोल, रिसर्च एवम डेवलपमेंट के सदस्यों ( ज्यूरी) द्वारा समस्त संबद्ध स्कूलों के वर्षभर किए गए शैक्षिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया जाता है तथा उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें पुरस्कार हेतु नामित किया जाता है। 


इन पुरस्कारों में क्रमशः अपने शिक्षकों को समस्त शैक्षिक क्रियाओं हेतु कुशल एवं पारंगत बनाने के लिए प्रोफेशनल लीडरशिप डेवलपमेंट अवार्ड तथा बेस्ट डिजाईन थिंकिंग लीडरशिप टीम अवार्ड एवं शिक्षा क्षेत्र में समाज में एक सर्वाेत्तम एवम अमिट छाप स्थापित करने के लिए एक्सिलेंस इन स्कूल प्रमोशन एंड ब्रांडिंग सम्मान, खेल जगत में विद्यार्थियों के सही मार्गदर्शन एवं अनेकों उपलब्धियों के लिए स्कूल ऑफ द ईयर फॉर स्पोर्ट्स एक्सिलेन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। विद्यालय के पांच उत्कृष्ट शिक्षकों को क्रमशः मि0 मुर्शीद खान को टीचर हू इज मोस्ट कान्सियस अबाउट हिज प्रोफेशनल डेवलपमेन्ट अवार्ड, मि0 विनोद कुमार गोंड को टीचर विद द मोस्ट इनोवेटिव स्ट्रेटेजिज ईन मैथमेटिक्स अवार्ड, मिसेज प्रतिमा विश्वकर्मा को टीचर हू इज इमरजिंग ऐज अ फ्रन्ट रनर, मि. नीरज कुमार सिंह को टीचर विद द मोस्ट इनोवेटिव स्ट्रेटेजिज ईन साइंस तथा मि0 विशाल कुमार सिंह को टीचर विद द बेस्ट क्लासरूम मैनेजमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े बलिया : टैंकर की चपेट में आने से किशोर की मौत, सड़क हादसे में चाचा-भतीजा घायल, दो गिरफ्तार


सनबीम बलिया का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास है। प्रत्येक क्षेत्र चाहें वो शैक्षिक हो या क्रीड़ा सदैव अपना महत्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है । विद्यालय को यह समस्त पुरस्कार सनबीम ग्रुप के चेयरमैन डॉ दीपक मधोक, डायरेक्टर श्रीमती भारती मधोक, डिप्टी डायरेक्टर अमृता बर्मन, एडिशनल डायरेक्टर श्रीमती प्रतिमा गुप्ता तथा एकेडमिक  श्री आदित्य चौधरी के हाथों दिया गया। समस्त सम्मानित जनों ने सनबीम बलिया के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देने के साथ ही उन्नति की कामना की।

यह भी पढ़े बलिया में दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद

पुरस्कार ग्रहण करने हेतु सनबीम बलिया की ओर से विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष  श्री संजय कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष श्री डी एस वर्मा, सचिव श्री अरुण कुमार सिंह, निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह, प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह तथा विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस उपलब्धि पर विद्यालय निदेशक डॉ सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि किसी एक की नहीं अपितु विद्यालय में कार्यरत समस्त सदस्यों की अथक मेहनत एवं परिश्रम का प्रतिफल है।

परिस्थितियां चाहें कैसी भी रही हो परन्तु समस्त विद्यालय समूह उसके समक्ष माला मे पिरोए मोतियों की तरह हमेशा एकजुट होकर प्रत्यनशील रहा है। यही हमारी सबसे बड़ी ताकत भी है जिससे हम हर परिस्थितियों का मुकाबला मजबूती से कर गुजरते हैं। डॉ सिंह ने अपने शिक्षकों की कर्मठता को सराहा और और उन्हें सजग करते हुए कहा कि अब हमारे लिए चुनौतियां और बढ़ गई हैं क्योंकि भविष्य में हमें अपनी अर्जित प्रतिष्ठा की निरन्तरता कायम रखने के लिए बिना ठहरे, हमें ऐसे ही एकजुट हो परिश्रम करते रहना होगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने इस उपलब्धि के लिए समस्त शिक्षकगण को बधाई दी। विद्यालय की इस उपलब्धि पर समस्त विद्यालय परिवार अत्यंत प्रसन्नचित और गौरवान्वित था।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

पटना-बलिया-पटना विशेष ट्रेन संचालन पर रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, देखें ताजा अपडेट पटना-बलिया-पटना विशेष ट्रेन संचालन पर रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, देखें ताजा अपडेट
Ballia News : रेलवे प्रशासन (Railway Administration) द्वारा यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते 05297/05298 पाटलिपुत्र-बलिया-पाटलिपुत्र...
‘उमराव जान’ से बेहतर कोई हमराही हो ही नहीं सकता
स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम : बलिया बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश, ध्यान दें शिक्षक, यहां उपलब्ध हैं कोर्स
मरा समझ कर युवती को नदी के किनारे फेंका, सामने आया चौकान्ने वाला सच
बलिया : टैंकर की चपेट में आने से किशोर की मौत, सड़क हादसे में चाचा-भतीजा घायल, दो गिरफ्तार
31 March Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया में नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर कवि-संगीत गोष्ठी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने किया शुभारम्भ