बलिया में तैनात एक अधिशासी अभियंता ऐसा भी : बिजली विभाग के अफसरों को दी गालियां, आडियो वायरल




Ballia News : बैरिया विद्युत वितरण खंड में अधिशासी अभियंता (विद्युत वितरण खण्ड बैरिया) मूलचंद शर्मा का तानाशाही रवैया सामने आया है। इसका न सिर्फ आडियो वायरल हो रहा है, बल्कि नाराज अधिकारियों-कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता (विद्युत वितरण मंडल बलिया) को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग किया है।
कहा है कि सामान्य बातचीत के मध्य बड़े ही उग्र तरीके से अधिशासी अभियंता (विद्युत वितरण खण्ड बैरिया) द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने के कारण सभी उपखण्ड अधिकारी/अवर अभियन्ता एवं कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इस तरह के भाषा/व्यवहार से सभी कर्मचारियों का मनोबल टूटा है, जिसके कारण विभागीय कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
अभद्र भाषा व अमर्यादित व्यवहार करने वाले अधिशासी अभियन्ता मूलचन्द शर्मा को जब तक निलम्बित नहीं किया जाता, तब तक समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता/कर्मचारी किसी भी प्रकार की बीसी ज्वाइन नहीं करेंगे। न ही विभागीय कार्य करेंगे। समस्त अधिकारी/कर्मचारी अधिशासी अभियन्ता मूलचन्द शर्मा के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन के मुताबिक, 28 मार्च को दूरभाष पर बातचीत के दौरान अधिशासी अभियंता ने उपखंड अधिकारी विवेक कुमार और अवर अभियंता अनिल कुमार यादव को गालियों से नवाजा। बातचीत के दौरान उन्होंने न सिर्फ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, बल्कि खुलेआम अपशब्दों की भी बरसात की। इससे पूरे विभाग में रोष फैल गया। कर्मचारियों का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है। अधिशासी अभियंता का व्यवहार हमेशा से अपमानजनक रहा है।

Related Posts
Post Comments

Comments