जुमा की नमाज और ईद पर कड़ी सतर्कता, बलिया एसपी ने भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा




Ballia News : रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को जमात-उल-विदा (अंतिम जुमा) 28 मार्च को है। इस दिन अलविदा की नमाज पढ़ी जाएगी। जुमा की नमाज एवं ईद त्यौहार के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। पुलिस बल के साथ जनपद के थाना कोतवाली अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते हुए एसपी ने लोगों से वार्ता की।
इस दौरान त्यौहार को शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील किया गया। वहीं, अधिकारियों-कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने व त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकान्त, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेन्द्र बहादुर सिंह, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती कल्पना मिश्रा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Posts
Post Comments

Comments