मोह जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला समेत दो गिरफ्तार




Hapur News : मोह जाल में फंसाकर ब्लैकमेल (Blackmail) करने वाली महिला समेत दो आरोपियों को गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से नगदी और मोबाइल भी बरामद किया गया हैं। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने इसका खुलासा किया। वैधानिक कार्यवाही के बाद दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोताई के रहने वाले कारोबारी कासिम पुत्र शराफत ने गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था। तहरीर में बताया गया था कि उसके साथ एक महिला ने मोह जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध स्थापित किए, वहीं एक अश्लील वीडियो भी बना ली। इसके बाद उसे वीडियो को वायरल करने एवं पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है। वीडियो डिलीट करने के एवज में आरोपी द्वारा पीड़ित से 2 लाख रुपए की मांग की जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। जिसमें आसिया पत्नी इमरान (निवासी बामनखेड़ी अमरोहा) एवं जाहिद पुत्र मुन्ने (निवासी मोहल्ला आदर्शनगर गढ़मुक्तेश्वर) की संलिप्ता सामने आई, जिन्हें मेरठ रोड दोताई नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी महिला कारोबारी या पैसे वालों को टारगेट करके उनसे नजदीकी बढ़ाकर अश्लील वीडियो भी बना लेती थी। वीडियो के आधार पर व्यापारी को ब्लैकमेल किया जाता था।
वीडियो डिलीट करने एवं कोई भी कानूनी कार्रवाई न करने के एवज में मोटी रकम की मांग की जाती थी। इसी प्रकार उक्त व्यापारी से भी 2 लाख की मांग की गई थी। इसमें उसने 40 हजार रूपये आरोपी महिला को दे दिए थे। वहीं पकड़े गए पुरुष बीच में मीडियेटर का काम करता था, उसको भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पूर्व में भी इस प्रकार के कृत्य किए हैं, जिनकी पूर्व में भी शिकायतें प्राप्त हो रही थी। प्रकरण में अन्य तथ्यों पर भी जांच जारी है।
https://twitter.com/hapurpolice/status/1905218867816804813?t=7KKHd-MoJRGC0Pc5joSZiA&s=19

Related Posts
Post Comments

Comments