बलिया की पांच खबरे : मारपीट में 14 घायल, 27 को प्रवेश परीक्षा, आज से शुरू होगा...




हिंसक झड़प में 6 घायल
बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र की बड़सरी चट्टी पर रविवार की शाम को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी। पुराने विवाद में हुई मारपीट में एक पक्ष से उदयपुर बड़सरी निवासी बिजेन्द्र राजभर (23), राजन राजभर (22), शिव रंजन राजभर (20) व मनीष (21) घायल हुए। जबकि दूसरे पक्ष से बड़सरी निवासी मन्नू (20) और धन्नू (17) को चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतसर भिजवाया।
सर्वोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 27 को
सर्वोदय विद्यालय बस्तौरा की प्रवेश परीक्षा 27 मार्च को होगी। परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर प्रवेश के लिए कक्षा छह, सात, आठ और नौ के बच्चों का चयन किया जायेगा। वहीं 11वीं में प्रवेश 10वीं के प्राप्त मेरिट के आधार पर होगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल में प्रवेश के बाद बच्चों को खाने-पीने, रहने, यूनिफार्म, पाठ्य-पुस्तक आदि नि:शुल्क मिलता है।
मारपीट में आठ घायल
उभांव थाना क्षेत्र के चंदाडीह गांव में शनिवार को नाली के पानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। इस घटना में अनिल (14), प्रशांत (23), गयाशंकर (62), गौतम (24) रामदयाल (26), पूनम देवी (61), अवनीश (39), राकेश (25) घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज सीएचसी सीयर पर कराया गया। बताया जा रहा है नाबदान के पानी बहाव को लेकर दोनों पक्षों में लम्बे समय विवाद चल रहा है।
आज शुरू होगी गेहूं की खरीद
जिले के 69 केंद्रों पर आज यानि सोमवार (17 मार्च) से गेहूं की खरीद शुरू होगी। विपणन विभाग के आंकड़ों में मार्केटिंग विभाग के 36, पीसीएफ के 26, एफसीआई के चार, मंडी समिति व एनसीसीएस के दो-दो केंद्रों बनाये गये हैं। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अनिल कुमार ने बताया कि शासन की ओर से गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये कुंतल निर्धारित किया गया है। केंद्र प्रभारियों को किसानों से सम्पर्क करने तथा सम्पर्क रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही केंद्रों पर किसानों के बैठने, पानी आदि की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक नौ हजार 116 किसानों ने गेहूं बिक्री का पंजीकरण कराया है। उन्होंने किसानों से सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बिक्री करने की अपील करते
हुए बताया कि उन्हें किसी प्रकार की दिक्क्त नहीं होगी।
वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में फेफना थाना पुलिस टीम को सफलता मिली है। उप निरीक्षक मुकेश कुमार हेड कां. फौजदार यादव के साथ देखभाल क्षेत्र में मामूर थे, तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर न्यायालय सीजेएम बलिया द्वारा निर्गत वारण्ट से सम्बन्धित वारण्टी गोपाल पुत्र लालजी (निवासी माल्देपुर थाना फेफना जनपद बलिया) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए वारंटी का चालान न्यायालय कर दिया।

Related Posts
Post Comments

Comments