Indian Railway : इन तिथियों में परिवर्तित रूट से चलेगी ये ट्रेनें




वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा लखनऊ मंडल के बभनान-गौर रेलवे स्टेशनों के मध्य समपार संख्या-220 पर सीमित ऊँचाई के सब-वे निर्माण के कारण कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया गया है। इसकी जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने दी।
मार्ग परिवर्तन
-05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 20 मार्च एवं 02 अप्रैल, 2025 को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।
-04028 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी विशेष गाड़ी 21 मार्च, 2025 को परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-04026 दिल्ली-रक्सौल विशेष गाड़ी 21 मार्च, 2025 को परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस 21 मार्च, 2025 को परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-15110 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस 03 अप्रैल, 2025 को परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 03 अप्रैल, 2025 को परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
नियंत्रण/रिशिड्यूल
-19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस 21 मार्च, 2025 को मार्ग में 10 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-12512 तिरूवनन्तपुरम उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेस 21 मार्च, 2025 को 90 मिनट तथा 03 अप्रैल, 2025 को 60 मिनट मार्ग में नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस 03 अप्रैल, 2025 को मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस 21 मार्च, 2025 को अमृतसर से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

Related Posts
Post Comments

Comments