परिवहन मंत्री का प्रयास लाया रंग : मेडिकल कालेज के बाद बलिया को मिली बाईपास की सौगात, 360 करोड़ मंजूर




Ballia News : बलिया जनपद के बहुप्रतीक्षित वैना-हल्दी बाईपास की गुरुवार को उप्र कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का प्रयास रंग लाया और शासन ने पहले फेज में करीब 360 करोड़ रुपए की लागत से इसे वैना से बांसडीह रोड तक बनाने की मंजूरी दे दी है। इसे लेकर परिवहन मंत्री के नारायणी स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
इस बीच मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने कार्यालय पर लोगों को मिठाई खिलाई। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव के समय मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपने घोषणा पत्र में इसके लिए वादा किया था, जिसे आज पूरा कर दिया। कहा यह बाईपास ग्रीनफील्ड फोरलेन होगा। यह प्रदेश का पहला बाईपास है, जिसे जमीन खरीद कर बनाया जाएगा। यह फोरलेन बाईपास वैना से मिड्ढा, कुम्हैला, धरहरा, सुरहा ताल के किनारे से फुलवरिया होते हुए बांसडीह रोड तक जाएगा। दूसरे फेज में इसे सेरिया, दवनी से हल्दी तक बनाया जाएगा।
इस फोरलेन बाईपास के बन जाने से लोगों को बहुत सहूलियत मिलेगी। इससे जहां जाम से मुक्ति मिलेगी तो जिले के विकास को भी गति मिलेगी। इसके बनने से पूरे क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास होगा। यह मेडिकल कालेज के बाद जिले के लोगों को दूसरी सौगात मिली है। कहा कि चुनाव के दरम्यान जो भी घोषणाएं की गई है उसे प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा। इस दौरान अनिल पांडेय, हर्ष सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, प्रधान संजय यादव, मिथिलेश सिंह, शिवजी चंदेल, झलक सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Posts
Post Comments

Comments