29 मार्च को इकहरी यात्रा के लिए चलेगी यह ट्रेन, देखें रूट और समय




वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05299 मुजफ्फरपुर-तिरुच्चिराप्पल्लि विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर का मुजफ्फरपुर से 29 मार्च, 2025 शनिवार को इकहरी यात्रा के लिये किया जायेगा। इसकी जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने दी।
05299 मुजफ्फरपुर-तिरुच्चिराप्पल्लि विशेष गाड़ी 29 मार्च, 2025 शनिवार को मुजफ्फरपुर से 14.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 15.10 बजे, छपरा से 16.50 बजे, सीवान से 18.00 बजे, गोरखपुर से 20.10 बजे, दूसरे दिन ऐशबाग से 01.20 बजे, कानपुर सेंट्रल से 03.00 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं. से 06.35 बजे, भोपाल से 10.40 बजे, नागपुर से 16.50 बजे, बल्हारशाह से 20.25 बजे, तीसरे दिन विजयवाड़ा से 04.30 बजे, गूडूर से 09.05 बजे तथा चेन्नै एषुंबूर से 12.15 बजे छूटकर तिरुच्चिराप्पल्लि 18.30 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 तथा शयनयान श्रेणी के 06 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।

Related Posts
Post Comments

Comments