बलिया की पांच खबरें : 60 दिन से धरना, फंदे पर झूला छात्र और...

बलिया की पांच खबरें : 60 दिन से धरना, फंदे पर झूला छात्र और...

प्रमाण पत्र के लिए धरना 60 वें दिन जारी
Ballia News : एसटी प्रमाणपत्र जारी करने क मांग को लेकर गोंड समाज के छात्र और युवाओं का मॉडल तहसील में धरना शुक्रवार को 'घेरा डालो डेरा डालो' आंदोलन के तहत 60वें दिन जारी रहा। धरना का पूर्वाचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नु ने समर्थन किया। कहा कि गोंड समुदाय के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिये समिति पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी रहेगी।

फंदे पर झूला छात्र
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कुरेम गांव में हाईस्कूल के छात्र का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुरेम निवासी शुभम गुप्ता (15) पुत्र शिवनारायण गुप्ता घर के कमरे में शाम के समय पढ़ाई कर रहा था। परिजन कमरे में खाना खाने के लिए बुलाने पहुंचे तो फंदे पर लटकता शव देख चिल्लाने लगे। परिजनों ने बताया कि शुभम मानसिक रूप से बीमार था, इलाज चल रहा था। शुभम इकलौता पुत्र था। दो बहनों में सबसे छोटा था। इस वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा दी थी। 

किशोरी लापता, तीन पर मुकदमा
नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी के लापता होने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों पर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया। घटना दो मार्च की है। किशोरी के लापता होने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी। आरोप है कि उनकी पुत्री को हजियारामपुर निवासी आकाश वर्मा, अनुज व लवकुश वर्मा ने बहला फुसलाकर भगा ले गए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े आबकारी इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, कार में खुद को मारी गोली

करंट से संविदा पर तैनात लाइनमैन की मौत
दुबहर विद्युत उपकेंद्र के संविदा कर्मी रिंकू यादव (निवासी दुबहर) की मौत गुरुवार की रात हो गई। यह हादसा तब हुआ, जब संविदा कर्मी दादा के छपरा में फॉल्ट  ठीक करने गए थे। गांव के लोग सुबह पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अडिग हो गए। साथ ही मुआवजा देने की मांग करने लगे। पुलिस को समझाने के बाद मामला शांत हुआ।

यह भी पढ़े घरवालों को बता देना… पत्नी की हत्या कर सूटकेस में भर दी लाश, हिला देगा यह हत्याकांड

गोवंश के साथ तस्कर गिरफ्तार
नरही थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक मालवाहक पर लदे दो गोवंश के साथ पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को यह सफलता भरौली गोलम्बर पर चेकिंग के दौरान मिली। पुलिस ने गोवध निवारण व पशु क्रुरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार अभियुक्त मऊ नगर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड संख्या चार निवासी अनिल साहनी उर्फ रोहित पुत्र बहादुर साहनी का चालान न्यायालय भेज दिया। वहीं, एमवी एक्ट के तहत वाहन सीज कर दिया गया है। 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र NPS और UPS के साथ बलिया में निजीकरण का ऐतिहासिक  विरोध, OPS के लिए अटेवा ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र
बलिया : NMOPS केंद्रीय नेतृत्व विजय कुमार बंधु जी के निर्देशानुसार अटेवा पेंशन बचावो मंच,बलिया के तत्वावधान एवं जिला संयोजक...
लव मैरिज के 3 साल बाद पत्नी की गला काटकर हत्या, शव के साथ गुजारे तीन दिन
बलिया में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ कर परिवहन मंत्री ने दिया यह संदेश, बोले...
बलिया के इस स्कूल में खास अंदाज में मना वार्षिकोत्सव 'अभ्युदय 2024-25'
बलिया में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा घायल
गाजीपुर को मिली Summer Special Train, देखें समय-सारिणी और रूट
आबकारी इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, कार में खुद को मारी गोली