वृक्षारोपण को बनाना जीवन शैली का अंग, अन्यथा भयंकर होंगे परिणाम, बलिया समेत पूर्वांचल की हालत बेहद खराब

World Forestry Day

वृक्षारोपण को बनाना जीवन शैली का अंग, अन्यथा भयंकर होंगे परिणाम, बलिया समेत पूर्वांचल की हालत बेहद खराब

हमारी संस्कृति अरण्य संस्कृति रही है। यही कारण है वृक्षों की सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु भारतीय संस्कृति में वन एवं वन्यजीव संरक्षण की संकल्पना कूट-कूट कर भरी पड़ी है। चूंकि हमारी संस्कृति सनातन संस्कृति है, अरण्य संस्कृति है, जिसमें सामंजस्य, स्वभाव, सहयोग एवं सहजीवन की भावना निहित है। इसी भावना से प्रेरित होकर हम वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा एवं संरक्षा करते आ रहे हैं, किंतु आधुनिक काल में मानव की भोगवादी प्रवृत्ति, विलासितापूर्ण जीवन एवं अनियोजित तथा अनियंत्रित विकास ने वनों का इस तरह से सफाया किया कि अब पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी असंतुलन की स्थिति उत्पन्न होती जा रही है।

वनों के विनाश का चतुर्दिक दुष्प्रभाव दिखाई देने लगा है। प्राकृतिक आपदाओं, ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन, अति वृष्टि, अनावृष्टि अर्थात बाढ़ एवं सूखा, भू-क्षरण, मौसम में बदलाव एवं वायु प्रदूषण में वृद्धि जैसी समस्याओं में वन विनाश के चलते अतिशय वृद्धि होती जा रही है, जिससे मानव का जीवन दुष्कर होता जा रहा है। हमारी भारतीय संस्कृति में वनों के प्रति विशेष प्रेम,अनुराग एवं रक्षा का भाव था। वृक्षों में देवता का वास मानकर उनकी पूजा करने की परम्परा आज भी कायम है।

महत्वपूर्ण वृक्षों, लताओं एवं झाड़ियों पर देवी- देवता का वास मानकर उनकी पूजा का विधान बनाए दिया गया ताकि उनको कोई विनष्ट न करें। यही नहीं भारतीय संस्कृति वृक्षारोपण के लिए त्यौहार भी मनाया जाता है, जिसे 'ब्राह्मण पर्व' कहा जाता है।अर्थात वृक्षारोपण को 'ब्रह्म कर्म' के समान मानकर महत्व प्रदान किया गया है और इस दिन प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करने का विधान बनाया गया है।

यह भी पढ़े पत्नी की दरिंदगी का Video वायरल : लोको पायलट पति को मारे थप्पड़, चेहरे पर मारी जोरदार लात

हमारे वैदिक ग्रंथों में वृक्ष काटने पर दण्ड का विधान बनाया गया है। वृक्षों को देवता मानते हुए 'वृक्ष देवों भव' कहा गया है। एक वृक्ष लगाने का महात्म्य दस पुत्र उत्पन्न करने के बराबर माना गया है। मत्स्यपुराण में उल्लेख मिलता है कि जो व्यक्ति पौधारोपण करता है, वह तीस हजार पितरों का उद्धार करता है। किंतु अफसोस पश्चिमी सभ्यता के रंग में रंगकर हम अपनी संस्कृति की मूल अवधारणाओं को भूलते जा रहे हैं और अंधाधुंध वन विनाश की तरफ अग्रसर हैं,जो हमारे लिए विनाशकारी सिद्ध हो रहा है।

यह भी पढ़े बलिया में नवप्रवेशित बच्चों का शिक्षिका ने कुछ यूं किया Welcome

हमारे भारतीय संस्कृति में वास्तुशास्त्र के अनुसार वृक्ष लगाने का विधान बनाया गया है, किंतु अब इसका भी पालन नहीं हो रहा है,जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है। यही नहीं हमारा आयुर्वेद का ज्ञान अति प्राचीन है, जिसमें सभी प्रकार के वृक्षों, झाड़ियों एवं लताओं के औषधीय गुणों का वर्णन है। वनस्पतियां आयुर्वेद की प्राण हैं। किंतु हम इस ज्ञान से भी विमुख होते जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि वृक्षों से ही हमें आक्सीजन प्राप्त होता है। कोरोना काल में हम आक्सीजन के महत्व को समझ चुके हैं,फिर हममें वृक्षारोपण के प्रति चैतन्यता नहीं आ रही है। एक वृक्ष अपने पचास वर्ष के जीवन काल में लगभग पन्द्रह लाख रूपए से अधिक का लाभ देता है। 

बलिया सहित पूरे पूर्वांचल के जिलों में है वनों का अभाव
यदि हम पूर्वांचल में वन क्षेत्र की स्थिति को देखें तो सोनभद्र एवं मिर्जापुर को छोड़कर शेष जिलों में वन क्षेत्र की स्थिति बेहद खराब है। किसी भी जिले में कुल भूमि के चार प्रतिशत से अधिक वन क्षेत्र नहीं हैं। यदि बलिया जिले की बात करें तो इसकी स्थिति अति भयावह है। बलिया जिले में तो प्राकृतिक वनस्पतियां शून्य हैं, जो मानव रोपित वनस्पतियां हैं, वो कुल भूमि के मात्र 1.54 प्रतिशत ही है जबकि 33 प्रतिशत भूमि पर वनों का होना आवश्यक है। बलिया ज़िला में 2019,2020 एवं 2021 में क्रमश: 35.18, 31.00, 23.98 एवं 43.16 लाख पौधे लगाए गए थे। किंतु उचित रख - रखाव एवं संरक्षण के अभाव में इनमें से आधे से अधिक सूख गये,जिससे वृक्षारोपण का अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है।

उपर्युक्त तथ्यों को देखते हुए आवश्यकता इस बात की है कि वृक्षारोपण को जनांदोलन बनाया जाय।  इस आन्दोलन में जन - जन की सहभागिता सुनिश्चित की जाय। वृक्षारोपण सिर्फ सरकार का या वन विभाग का ही कार्य नहीं है, बल्कि हम सबका पुनीत कर्तव्य बनता है कि न केवल पौधारोपण करने, बल्कि उसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी भी हम उठाएं। हमें वृक्षारोपण को एवं उसके संरक्षण तथा रख- रखाव को अपनी जीवन - शैली का अंग बनाना होगा, अन्यथा हमें अभी और अधिक भयंकर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।

डाॅ. गणेश पाठक

डाॅ. गणेश पाठक 'पर्यावरणविद्'
पूर्व प्राचार्य
अमर नाथ मिश्र पीजी कालेज, दूबेछपरा-बलिया

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

प्री-वेडिंग शूट के बाद पसंद नहीं आया दूल्हा : सात फेरे लेने से पहले दुल्हन ने दी दूल्हे की सुपारी, 5 गिरफ्तार प्री-वेडिंग शूट के बाद पसंद नहीं आया दूल्हा : सात फेरे लेने से पहले दुल्हन ने दी दूल्हे की सुपारी, 5 गिरफ्तार
भारत में शादी का बंधन बहुत ही पवित्र रिश्ता माना जाता है, लेकिन यही रिश्ता धोखे, साजिश और हत्या तक...
बलिया : मां की मौत के बाद ननिहाल में रह रही थी खुशी
Ballia News : मंदिर के पास से शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर अनशन
बलिया : लॉज में युवती की मौत मामले में युवक पर मुकदमा
बलिया के 66 एआरपी को बीएसए ने स्कूल के लिए किया कार्यमुक्त, देखें पूरी लिस्ट
NPRC बिगही ने रचा इतिहास : भव्य समारोह में सम्मानित हुए रिटायर शिक्षक और प्रतिभावान बच्चे, पूर्व विधायक ने बढ़ाया उत्साह
तीन डंपरों की टक्कर में लगी आग, ड्राइवर और खलासी की जलकर मौत