UP सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियन बनीं यूपी पुलिस की टीम
बलिया : 51 वीं यूपी सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का फाइनल मैच यूपी पुलिस की टीम ने जीतकर ट्राफी अपने नाम कर लिया। वाराणसी की टीम छः अंकों के अंतर से उप विजेता बनीं।बुधवार को सहतवार बड़ा पोखरा के मैदान पर यूपी कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल सिंह व सपा नेता अवलेश सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किया।
यूपी पुलिस व वाराणसी के बीच हुए संघर्ष पूर्ण मुकाबले में यूपी पुलिस ने 25 व वाराणसी ने 19 अंक प्राप्त किया। मध्यान्तर से पूर्व भी यूपी पुलिस 15 व वाराणसी ने 9 अंक प्राप्त किया। यूपी पुलिस की कैप्टन शिवानी ने बेहतरीन खेल का प्रर्दशन करते हुए 10 अंक बटोरा। वाराणसी की कैप्टन संतरा पटेल ने भी अच्छा खेलते हुए अपनी टीम के लिए 8 अंक बटोरा। इसके पूर्व यूपी पुलिस व मुजफ्फरनगर के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में यूपी पुलिस ने 24-20 के स्कोर से मैच जीत लिया।
वाराणसी व पूर्वोत्तर रेलवे के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में वाराणसी ने 24 - 22 के स्कोर से मैच जीत लिया। चेयरमैन सरिता सिंह व नीरज सिंह गुड्डू ने विशाल सिंह व अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान यूपी कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश सिंह, इंजीनियर अरूण सिंह, रंजय सिंह, पंकज सिंह, कप्तान उपाध्याय, धीरेन्द्र शुक्ल, मिथिलेश श्रीवास्तव, प्रभुनाथ गुप्ता, नीतेश सिंह आदि थे।
Comments